वन विभाग के पिंजरे में फंसा तेंदुआ, 2 साल के मासूम को बनाया था शिकार
[ad_1]
तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है.
देर शाम गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है.
नैनीताल के ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव में बच्चे को निवाला बनाने वाले गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने शनिवार को तीन अलग-अलग जगहों पर पिंजरे लगाए थे. देर शाम गुलदार पिंजरे में कैद हो गया. वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है.
बीते शुक्रवार दो साल का एक बच्चा अचानक घर के आंगन से गायब हो गया था. परिजनों ने आशंका जताई कि मासूम को तेंदुआ उठाकर ले गया है. जिसके बाद गांव के लोग उसे खोजने के लिए निकल पड़े. शनिवार को घर से डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों में मासूम का क्षत-विक्षत शव मिला.
जिसके बाद गांव के लोग तेंदुए को आदमखोर घोषित करने की मांग करने लगे. वन विभाग ने खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन अलग-अलग जगहों पर पिंजरे लगाए. शनिवार देर शाम एक पिंजरे में तेंदुआ फंस गया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link