राष्ट्रीय

कोवैक्सिन को WHO की मंजूरी मिलने पर बोले मांडविया- ये आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है

[ad_1]

नई दिल्ली. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बुधवार को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के कोविड रोधी टीके कोवैक्सिन (Covaxin) को ‘आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध’ का दर्जा दे दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत की इस उपलब्धि का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है. मांडविया ने प्रधानमंत्रीन के नेतृत्व की तारीफ करते हुए इस साल आत्मनिर्भर भारत दिवाली मनाने की बात कही है. बता दें काफी लंबे समय के इंतजार के बाद कोविड-19 के खिलाफ बने स्वदेशी टीके कोवैक्सिन को डब्लूएचओ की तरफ से इस्तेमाल की इजाजत मिली है.

मांडविया ने ट्वीट कर लिखा कि- “यह समर्थ नेतृत्व की निशानी है, यह मोदी जी के संकल्प की कहानी है, यह देशवासियों के विश्वास की ज़ुबानी है, यह आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है.” ऐसा कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में जी20 शिखर सम्मेलन में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ टेड्रस अधानम घेब्रेयेसस से मुलाकात की थी. सूत्रों का मानना है कि इसी मुलाकात में प्रधानमंत्री ने डब्ल्यूएचओ प्रमुख से कोवैक्सिन को आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने को लेकर बातचीत की थी.

ये भी पढ़ें- अगर आपने भी लगवाई है कोवैक्सिन तो जानें WHO अप्रूवल से क्या होगा फायदा

इससे पहले डब्ल्यूएचओ के तकनीकी परामर्शदाता समूह ने इसकी सिफारिश की थी. डब्ल्यूएचओ ने ट्वीट किया, ‘‘डब्ल्यूएचओ ने कोवैक्सिन (भारत बायोटेक द्वारा विकसित) टीके को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध किया है. इस तरह कोविड-19 की रोकथाम के लिए डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों की संख्या में इजाफा हुआ है.’’

डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘भारत को उसके स्वदेश विकसित कोविड-19 रोधी टीके कोवैक्सिन को आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध किये जाने के लिए बधाई.’’

क्या है WHO का तकनीकी परामर्शदाता समूह
डब्ल्यूएचओ का तकनीकी परामर्शदाता समूह एक स्वतंत्र सलाहकार समूह है जो डब्ल्यूएचओ को यह सिफारिश करता है कि क्या किसी कोविड-19 रोधी टीके को ईयूएल प्रक्रिया के तहत आपात उपयोग के लिए सूचीबद्ध किया जा सकता है या नहीं.

ये भी पढ़ें- भारत को मिला दिवाली का तोहफा, WHO ने कोवैक्सिन के आपात इस्तेमाल की दी मंजूरी

कोवैक्सिन ने लक्षण वाले कोविड-19 रोग के खिलाफ 77.8 प्रतिशत प्रभाव दिखाया है और वायरस के नये डेल्टा स्वरूप के खिलाफ 65.2 प्रतिशत सुरक्षा दर्शाई है.

कंपनी ने जून में कहा था कि उसने तीसरे चरण के परीक्षणों से कोवैक्सिन के प्रभाव का अंतिम विश्लेषण समाप्त किया है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk