अनन्या पांडे से NCB की पूछताछ खत्म, ड्रग्स चैट को लेकर 4 घंटे तक पूछे गए सवाल, सोमवार को फिर आना पड़ेगा
[ad_1]
एनसीबी ने अनन्या पांडे से यह भी पूछा कि क्या आपने ड्रग्स किसी पैडलर के माध्यम से खरीदी थी. (फाइल फोटो)
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से एनसीबी ऑफिस (NCB Office) में पूछताछ चल रही थी तब पिता चंकी पांडे (Chunky Pandey) एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के केबिन के बाहर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि आज की पूछताछ में एनसीबी ने अनन्या पांडे से कई सवाल किए.
मुंबई: आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) से लगातार दूसरे दिन पूछताछ की. गुरुवार को पहले दिन पूछताछ के बाद एनसीबी को कई सबूत मिले थे जिसके बाद अनन्या को पूछताछ के लिए दूसरे दिन एनसीबी ऑफिस आने के लिए कहा गया था. एनसीबी अधिकारियों ने आज अनन्या से करीब चार घंटे तक पूछताछ की. एएनआई के मुताबिक NCB सोमवार को फिर से अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए बुलाया है.
शुक्रवार की कार्रवाई के बाद एनसीबी डीडीजी अशोक मुथा जैन ने बताया कि अनन्या पांडे को पूछताछ के लिए फिर से बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस को सोमवार को एनसीबी ऑफिस आने के लिए कहा गया है जिसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी. अशोक मुथा से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या अनन्या ने आर्यन खान द्वारा भेजे गए ड्रग पैडलर की संख्या के बारे में कोई जानकारी दी तो उन्होंने कहा कि इस बार में मुझे कोई जानकारी नहीं है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जब अनन्या पांडे से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ चल रही थी तब पिता चंकी पांडे एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के केबिन के बाहर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि आज की पूछताछ में एनसीबी ने अनन्या पांडे से कई सवाल किए. एनसीबी ने कहा कि आप और आर्यन के बीच जो चैट हुई है उससे साफ तौर पर ऐसा लग रहा है कि आप ड्रग्स खरीदने की बात कर रही हैं. इसके साथ ही एनसीबी ने यह भी पूछा कि क्या आपने ड्रग्स किसी पैडलर के माध्यम से खरीदी थी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link