न्यूज़18इंडिया चौपाल में बोले CM खट्टर: MSP पर बनाई जा रही कमेटी, किसानों की मांगों पर होगा विचार
[ad_1]
नई दिल्ली. न्यूज़18 इंडिया चौपाल के मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने कहा है कि MSP को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से एक कमेटी बनाई जा रही है. खट्टर ने कहा कि इस कमेटी के जरिए किसानों की मांगों पर विचार किया जाएगा. किसानों द्वारा आंदोलन करने को लेकर लेकर उन्होंने कहा-अगर वो (किसान) सीमा ना तोड़ें, शांति से आंदोलन करें, तो कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि खट्टर ने कहा, MSP केंद्र सरकार का मामला है.
अपनी सरकार को लेकर खट्टर ने कहा- भ्रष्टाचार शून्य होना तो संभव नहीं है, लेकिन इसे कम किया जा सकता है और हमने हरियाणा में भ्रष्टाचार कम किया है, जिसके लिए सीएम समेत सभी लोगों के विशेषाधिकार खत्म कर दिए गए. नौकरियों के इंटरव्यू और ट्रांसफर-पोस्टिंग में भ्रष्टाचार की बड़ी वजह विशेषाधिकर ही थे.
परिवार की मैपिंग को लेकर क्या बोले खट्टर
मनोहर लाल खट्टर ने कहा, परिवार की मैपिंग जब तक नहीं कराएंगे, तब तक लोगों की ज़रूरतों का पता नहीं चलेगा और शासन का काम ठीक से नहीं कर सकेंगे. इसी बात को ध्यान में रखकर हरियाणा के अंदर M बनाने की योजना शुरू हुई. मनोहर लाल खट्टर ने कहा, सामान्य काम हो या बड़ा काम हर काम मन से किया. जो दायित्व मिलता है उसे पूरी गंभीरता से निभाता हूं.
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में विरोध के बाद नए कृषि कानूनों को वापस ले लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कानूनों को वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि हम किसानों को समझा नहीं पाए. इसके बाद इन कानूनों की वापसी को लेकर भी विपक्षी दलों की तरफ से विरोध किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार ने बिल वापस ले लिए, लेकिन बहस नहीं.
दरअसल सरकार के कानूनवापसी के फैसले के बाद किसानों ने प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है. किसान संगठनों का कहना है कि वो न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लिखित गारंटी चाहते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Manohar Lal Khattar, MSP
[ad_2]
Source link