सिख फॉर जस्टिस संस्था के खिलाफ NIA का कदम, जांच के लिए कनाडा पहुंची टीम
[ad_1]
नई दिल्ली. भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वाली विदेशी आतंकी संस्था सिख फॉर जस्टिस (Sikh For Justice) सहित कुछ अन्य संस्थाओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने महत्वपूर्ण कार्रवाई की है. एनआईए की एक उच्च स्तरीय टीम इसके लिए कनाडा (Canada) पहुंची है. टीम में शामिल एनआईए के चार अधिकारी भारत में असामाजिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले संस्थाओं से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी लेने के मकसद से कनाडा गए हैं.
एनआईए के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि खालिस्तानी आतंकियों को भारत विरोधी गतिविधियों के लिए फंड मुहैया कराने वाली संस्था सिख फॉर जस्टिस सहित कुछ अन्य संस्था से जुड़े कनेक्शन को खंगालने टीम विदेश गई है.
एनआईए के मुख्यालय के सूत्रों के मुताबिक चार सदस्यीय टीम का नेतृत्व आईजी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. कनाडा के बाद एनआईए की टीम सिख फॉर जस्टिस के जुड़ाव वाले कुछ अन्य देशों में भी जांच के लिए जाएगी. यह टीम वहां से दस्तावेज भी एकत्र करेगी.
एनआईए के राडार पर सिख फॉर जस्टिस से जुड़े कई एनजीओ भी हैं. इन एनजीओ के जरिये ही भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को विदेशी फंड भी मुहैया कराया जाता रहा है. एनजीओ से संबंधित इनपुट जुटाने के बाद भारत में भी आने वाले वक्त में कार्रवाई होगी.
भारत में पिछले करीब डेढ़ दो सालों के दौरान दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड में किसानों के नाम पर समर्थन के मुद्दों पर कई संदिग्ध संस्थाओं से अवैध तौर पर फंड मुहैया कराया गया. कुछ भारतीय लोगों और संस्थाओं को विदेश से फंड भेजकर भारत के अंदर असामाजिक कार्यों , भारत विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने वालों को धन मुहैया कराने का भी आरोप है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link