अब गलती से भी झूठ नहीं बोल पाएंगे, इजरायली वैज्ञानिकों ने बनाई ऐसी मशीन, जिससे कुछ नहीं छिपेगा, ऐसे करेगी काम
[ad_1]
तेल अवीव. टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब झूठ बोलना मुश्किल हो जाएगा. आपके हर झूठ को इस तकनीक की मदद से आसानी से पकड़ा जा सकता है. दरअसल इजराइल के वैज्ञानिकों (Israeli Researchers) ने नई तकनीक की मदद से ऐसा लाई डिटेक्टर (Lie Detector) तैयार किया है जिसमें चेहरे के हावभाव और मांसपेशियों के जरिए झूठ को पकड़ा जा सकेगा. यह तकनीक अन्य उपलब्ध तकनीकों के मुकाबले ज्यादा बेहतर है और इसकी सटीकता का प्रतिशत 73% है. नई तकनीक की मदद से इस लाई डिटेक्टर को तेल अवीव (Tel Aviv) स्थित इजराइली वैज्ञानिकों के दल ने तैयार किया है. इस शोध में झूठ बोलने वाले लोगों को दो भागों में बांटा गया है. इसमें पहले वे लोग होंगे जो झूठ बोलते समय अपने गाल की मांसपेशियों को सक्रिय करते हैं और दूसरे वह लोग होंगे जो झूठ बोलते वक्त भौंह को सक्रिय करते हैं.
अब तक की सबसे विश्वसनीय लाई डिटेक्टर तकनीक
इस रिसर्च में शामिल कॉलर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर डिनो लेवी ने कहा कि, कई रिसर्च में इस बात के प्रमाण मिले हैं कि यह जानना लगभगल असंभव है कि कोई व्यक्ति झूठ बोल रहा है. वर्तमान में उपलब्ध लाई डिटेक्टर मशीनों पर यकीन करना मुश्किल हैं क्योंकि जो व्यक्ति अपनी नब्ज को नियंत्रित करना जानता है वह इन मशीनों को धोखा दे सकता है. हमारी स्टडी इस अवधारणा पर आधारित है कि झूठ बोलने के दौरान चेहरे की मांसपेशियां कुछ दर्शाती हैं. अब तक उपलब्ध कोई भी इलेक्ट्रोड इतना संवेदनशील नही है कि इन विकृतियों को माप सके.
इस रिसर्च में इलेक्ट्रोड के जरिए शरीर की तांत्रिका और मांसपेशियों की गतिविधियों की निगरानी और उनका आकलन करता है. इन इलेक्ट्रोड में सॉफ्ट स्टिकर्स का इस्तेमाल किया जाता है जिनका विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जाता है. इन स्टिकर्स को होंठ के पास गाल की मांसपेशियों और भौंह के करीब लगाया जाता है. इसके बाद लोगों से कुछ कहने के लिए कहा जाता है.
इस तकनीक में एक व्यक्ति कानों में हेडफोन लगाता है और उसे कुछ शब्द लाइन या ट्री के रूप में प्रसारित किए जाते हैं. इस दौरान इन शब्दों को सुनने वाले व्यक्ति को इनका उच्चारण करना होता है. इसके बाद जांचकर्ता को यह पता लगाना होता है कि शब्दों को सुनने वाला व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ. शोधकर्ता प्रोफेसर लेवी इस तकनीक को लेकर बेहद सकारात्मक रुख रखते हैं और उनका मानना है कि इसकी मदद से झूठ बोलने वालों को आसानी से पकड़ा जा सकता है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link