अब चेन्नई एयरपोर्ट पर सिर्फ 30 मिनट में मिलेगी RT-PCR रिपोर्ट, दाम भी घटाए, अब देने होंगे इतने रुपए
[ad_1]
ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते खतरे के बीच देशभर में एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले नागरिकों का कोविड टेस्ट किया जा रहा है. चेन्नई एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) के दाम में 200 रुपए की कटौती कर दी गई है. अब यह टेस्ट 900 रुपए के बजाय 700 रुपए में किया जाएगा. एक ट्वीट के जरिए चेन्नई एयरपोर्ट ने यह जानकारी दी है. वहीं अधिकारियों ने यात्रियों को एक अन्य विकल्प देते हुए 30 मिनट के अंदर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की सुविधा दी है. हालांकि इसके लिए यात्रियों को 3400 रुपए देने होंगे.
आरटी-पीसीआर टेस्ट के दामों में कटौती का यह फैसला उस वक्त आया है जब ओमिक्रॉन वेरिएंट को लेकर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए नए नियम लागू कर दिए गए हैं. सरकार की नई गाइडलाइंस के अनुसार, उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले नागरिकों के लिए कोविड-19 टेस्ट अनिवार्य होगा.
वहीं NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के पास 30 मिनट के अंदर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्राप्त करने का विकल्प होगा. हालांकि इसके लिए उन्हें 3400 रुपए देने होंगे. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आरटी-पीसीआर टेस्ट सस्ते और भरोसेमंद होते हैं और रिपोर्ट आने में 5 से 6 घंटे लगते हैं.
बता दें कि 11 नवंबर को साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की पहचान की गई थी. इसके बाद ब्रिटेन, जर्मनी और जापान समेत अफ्रीकी देशों में इस नए वेरिएंट के केस मिले हैं. वे देश जहां ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले मिले हैं उन्हें जोखिम वाले देशों की सूची में रखा गया है.
यूरोपिय देश, साउथ अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोस्टवाना, चीन, मॉरीरिस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इजरायल इस सूची में शामिल हैं. वहीं केंद्र सरकार ने 15 दिसंबर से विदेश यात्राओं को फिर से बहाल करने के फैसले पर रोक लगा दी है. इसके अलावा उच्च जोखिम वाले देशों से आने वाले नागरिकों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है और सभी विदेशी यात्रियों की टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Corona, Omicron variant
[ad_2]
Source link