राष्ट्रीय

Omicron Cases in India: देश में बढ़ रहा ओमिक्रॉन का खतरा, बंगाल में पहला केस, महाराष्ट्र में कुल मामले हुए 32

[ad_1]

मुंबई. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Maharashtra Omicron Cases) के 4 नए केस सामने आने के बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 32 हो गई. वहीं पश्चिम बंगाल में भी इस वेरिएंट का एक मामला सामने आने के बाद राज्य में पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कुल 32 मरीजों में से 25 की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. विभाग ने बुलेटिन में कहा, “ राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान से आज मिली रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में चार और मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित पाए गए हैं. चार मरीजों में से दो उस्मानाबाद के, एक-एक मुंबई का और बुलढाणा का है.” इन सभी के सैंपल्स दिसंबर के पहले हफ्ते में लिए गए थे. चार मरीजों में एक महिला है और तीन पुरुष हैं तथा उनकी उम्र 16 से 67 साल के बीच है. बुलेटिन के मुताबिक, किसी भी मरीज में बीमारी के लक्षण नहीं थे.

शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक मरीज शारजाह से उस्मानाबाद पहुंचा था और दूसरा मरीज उसका करीबी संपर्क है. तीसरा संक्रमित बुलढाणा से है जो दुबई से हाल में लौटा है. वहीं चौथा मरीज मुंबई का है जिसने आयरलैंड की यात्रा की है. बुलेटिन के मुताबिक, इन सभी मरीजों को अस्पताल में आईसोलेट कर दिया गया है. यह भी बताया गया है कि चार में से तीन मरीजों का टीकाकरण हो चुका है जबकि चौथा मरीज टीकाकरण का पात्र नहीं है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोनावायरस के 925 केस सामने आए हैं वहीं 10 लोगों की मौत हो गई. राज्य में एक्टिव केस 6,467 हो गए हैं. मुंबई में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए 16 दिन के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- ओमिक्रॉन के खौफ में दुनिया, वैक्सीन के प्रभाव को बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों ने खोजा ये नया तरीका

बंगाल में पहला मामला, 7 साल का बच्चा संक्रमित

वहीं पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में सात साल के बच्चे में ओमिक्रॉन वेरिएंट के पहले मामले की पुष्टि हुई है. यह बच्चा अबू धाबी से हैदराबाद होते हुए पश्चिम बंगाल लौटा है. वह कोलकाता हवाईअड्डे से मालदा अपने रिश्तेदार के यहां गया था. मामले की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया, ”लड़का अपने माता-पिता के साथ अबू धाबी से हैदराबाद गया, जहां वह जांच में ओमीक्रोन संक्रमित पाया गया. उसने हैदराबाद शहर में प्रवेश नहीं किया था. वह 11 दिसंबर को कोलकाता लौट आया.’’

राज्य में पहला के सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने मौजूदा कोविड प्रतिबंधों को 15 जनवरी तक बढ़ा दिया है. बंगाल सरकार के आदेश के मुताबिक 24 दिसंबर से 1 जनवरी के दौरान क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच लोगों और वाहनों की आवाजाही से संबंधित प्रतिबंधों में ढील दी जाएगी.

वहीं तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक भी ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाये गये हैं. केन्या से 24 वर्षीय महिला एवं सोमालिया से 23 वर्षीय युवक यहां 12 दिसंबर को पहुंचा. पश्चिम बंगाल का बच्चा कुछ दिन पहले यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा था.

बता दें जोखिम वाले घोषित 11 देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का आरटी-पीसीआर जांच किया जा रहा है.

Tags: Coronavirus in Mumbai, Omicron variant, West bengal



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk