राष्ट्रीय

Omicron in Gujarat: गुजरात के मेहसाणा में महिला स्वास्थ्य कर्मी ओमिक्रॉन पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5 हुई

[ad_1]

मेहसाणा: कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron cases in India) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Omicron Update) से ओमिक्रॉन के चार नए मामले सामने के बाद गुजरात (Omicron in Gujarat) में भी इस वेरिएंट का एक ताजा मामला सामने आया है. गुजरात (Gujarat News) के मेहसाणा में एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ओमिक्रॉन टेस्ट में पॉजिटिव (Omicron Test Positive) पाई गई है. अधिकारियों के अनुसार महिला स्वास्थ्यकर्मी मेहसाणा जिले के विजापुर तहसील के एक गांव की रहने वाली है. गुजरात में ओमिक्रॉन का यह पांचवा मामला है.

जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन से संक्रमित महिला 41 साल की है और वह एक मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा कार्यकर्ता) है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुभाई पटेल ने कहा कि आशा कार्यकर्ता का कोई विदेशी यात्रा का भी इतिहास नहीं है. हालांकि यह सामने आया है कि महिला यहां कुछ रिश्तेदार पहुंचे थे जो अभी कुछ दिन पहले ही जिम्बाब्वे से वापस आए थे.

आइसोलेट की गई संक्रमित महिला
जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि ओमिक्रॉन से संक्रमित महिला का इलाज वडनगर के शहर के एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. डॉक्टर ने बताया कि महिला की हालत स्थिर है. पटेल ने बताया कि हाल ही उसके पति की कैंसर से मौत हो गई थी. शोक सभा में शामिल होने के लिए महिला के पति के बड़े भाई और उनकी पत्नी जिब्बाब्वे से मेहसाणा आए हुए थे.

जिम्बाब्वे से आए रिश्तेदार निगेटिव
स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा जिब्बाब्वे से आने वाले दोनों लोग कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव पाए गए थे. महिला 10 दिसबंर को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद उसके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए गांधीनगर स्थित गुजरात जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान भेजा गया था. गुरुवार को जीनोम सिक्वेंसिंग के परिणाम सामने आए और महिला ओमिक्रॉन से संक्रमित पाई गई.

राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर हुए पांच
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि महिला की सास और उसके संपर्कक में आए एक रिश्तेदार भी कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन दोनों ही लोगों के सैंपल को जीबीआरसी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. इससे पहले सूरत का एक 42 वर्षीय व्यवसायी, जामनगर का एक 72 वर्षीय एनआरआई अपनी पत्नी और बहनोई के साथ ओमिक्रॉन से संक्रिमत पाया गया था.

Tags: Covid19 in India, Gujarat, Omicron Alert, Omicron variant



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk