गणतंत्र दिवस पर डॉ एसडी जोशी ने किया ध्वजारोहण, जनरल बिपिन रावत को किए श्रद्धासुमन अर्पित, गरीबों को बांटे कंबल
[ad_1]
देहरादून। उत्तराखंड में 73वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी ली। समारोह में सेना, आईटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों ने मार्च पास्ट किया।
वहीं जाने-माने फिजीशियन व कॉडियोलॉटिस्ट ने अपने शंकर पॉली क्लिीनिक पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। वहीं डॉक्टर एसडी जोशी ने इस मौके पर बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को कंबल वितरित किए।
डॉक्टर एसडी जोशी ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें जाति धर्म से उपर उठकर देश की एकता व समृद्वि के लिए कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर सभी लोगों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक किया। ओमिक्रोन वैरियंट को लेकर जागरूक करने के साथ ही सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की सलाह भी दी। डॉ जोशी ने कोविड व अन्य बीमारियों के आपसी सबंध पर जागरूक करने का कार्य किया।
इस मौके पर विचार एक नई संस्था के संचालक राकेश बिजल्वाण, शंकर पॉली क्लीनिक से जुड़े कपिल थापा, हिमानी, व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link