उत्तराखंड

21 राजस्व गांवों के नगर निगम में शामिल करने का जीओ जारी होने पर भाजपाइयों ने की आतिशबाजी

[ad_1]

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर नगर निगम का जीओ जारी होने पर यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। साथ ही मिठाई बांटकर उच्च शिक्षा मंत्री एवं श्रीनगर विधायक जिंदाबाद के नारे लगाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डा. धन सिंह रावत का आभार प्रकट किया। गोला पार्क में एकत्रित हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि श्रीनगर नगर पालिका क्षेत्र सहित आसपास के 21 राजस्व गांवों को नगर निगम श्रीनगर में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में शामिल होने से इन गांवों की तस्वीर भी बदल जाएगी।

इसका श्रेय उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री को देते हुए बताया कि उनकी विकासपरक सोच के कारण श्रीनगर विधानसभा में विकास के कार्य जोरों पर हैं। कहा नगर निगम बनने से बजट की कमी भी आड़े नहीं आएगी। जिससे नगर निगम क्षेत्र में बड़े स्तर पर विकास कार्य हो सकेंगे। इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री अतर सिंह असवाल, जिला मंत्री जितेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, हरि सिंह बिष्ट, डा.विनीत पोश्ती, विपिन नौटियाल, मानव सिंह बिष्ट, अंजना डोभाल, सूरज कुमार, पूजा गौतम, नगमा तौफिक, आशीष उनियाल आदि शामिल रहे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk