बॉक्सिंग की नर्सरी बनेगा पिथौरागढ़- रेखा आर्या
खेल मंत्री ने हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज में बहुउद्देशीय हॉल का लोकार्पण किया
यहीं पर आयोजित होनी है राष्ट्रीय खेलों की बॉक्सिंग इवेंट
पिथौरागढ़। “पिथौरागढ़ ने पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बॉक्सर दिए हैं और अब मुझे उम्मीद है कि पिथौरागढ़ बॉक्सरों की नर्सरी बनकर उभरेगा।” यह बात हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज परिसर लेलू में बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल का लोकार्पण करते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने कही।
शुक्रवार को पिथौरागढ़ पहुंची खेल मंत्री रेखा आर्या ने सबसे पहले पूजन करके बहुउद्देशीय क्रीडा हाल का लोकार्पण किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब खेलों और खिलाड़ियों का युग आ चुका है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में हमने ऐसी व्यवस्था कर दी है कि अगर आप खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो आपको अपने करियर की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश जल्द ही ओलंपिक का आयोजन की दावेदारी में जुटा है और ऐसे में पिथौरागढ़ के लिए राष्ट्रीय खेलों में बॉक्सिंग का इवेंट यहां होना गौरव की बात है। इससे यहां नई बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखरने की प्रेरणा मिलेगी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने खिलाड़ियों से कहा कि हमने आधारभूत ढांचा खड़ा करके तैयारी पूरी कर दी है और अब जिम्मेदारी आपके कंधों पर है, आपको अपने हुनर को इस तरह निखारना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपके माता-पिता का नाम हो सके।
इस अवसर पर खेल मंत्री ने बॉक्सिंग आयोजन स्थल का निरीक्षण भी किया और बहुउद्देशीय हाल तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, दर्जाधारी राज्यमंत्री गणेश भंडारी, भगवान कार्की आदि मौजूद रहे।
There is noticeably a bundle to know about this. I assume you made certain nice points in features also.
I really appreciate this post. I?¦ve been looking everywhere for this! Thank goodness I found it on Bing. You’ve made my day! Thank you again
naturally like your website but you need to check the spelling on quite a few of your posts. Many of them are rife with spelling issues and I find it very bothersome to tell the truth nevertheless I’ll definitely come back again.
Keep working ,remarkable job!