भगोड़े आर्थिक अपराधियों को PM मोदी का कड़ा संदेश- ‘देश लौट आएं… वरना’
[ad_1]
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के हाई-प्रोफाइल भगोड़े आर्थिक अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है. पीएम मोदी ने कहा, हाई-प्रोफाइल भगोड़े आर्थिक अपराधियों को भारत वापस लाने के लिए केंद्र सरकार सभी तरीकों से कोशिश कर रही है. इन लोगों के सामने स्वदेश लौटने के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा है. गुरुवार को प्रधानमंत्री ने ऋण प्रवाह और आर्थिक वृद्धि पर एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए कहा, भगोड़े आर्थिक अपराधियों को वापस लाने के लिए हम नीतियों एवं कानून पर निर्भर रहे और कूटनीतिक माध्यमों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
संदेश एकदम साफ है कि अपने देश लौट आओ. हम इसके लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं. हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी भी व्यक्ति का नाम नहीं लिया. बता दें कि पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार विजय माल्या और नीरव मोदी जैसे भगोड़े आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज कर दी हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सक्रियता दिखाने से चूककर्ताओं से पांच लाख करोड़ रुपये की वसूली की जा चुकी है. हाल ही में गठित राष्ट्रीय परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनी (एनएआरसीएल) भी दो लाख करोड़ रुपये की दबावग्रस्त परिसंपत्तियों के निपटान में मदद करेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: PM Modi, Pm modi latest news, Pm modi news
[ad_2]
Source link