Politics of Uttarakhand : देहरादून में PM मोदी का मेगा शो, क्या सवा लाख जुटेंगे? कितनी ऐतिहासिक होगी सभा?
[ad_1]
देहरादून. उत्तराखंड में मौसम का मिज़ाज बदल रहा है और तापमान गिर रहा है, लेकिन सियासत इतने चरम पर है कि सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है. राज्य में बीजेपी के लिए लिटमस टेस्ट माने जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून दौरे पर जनसभा को लेकर भाजपा संगठन और सरकार ने करीब सवा लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में होने जा रही इस जनसभा के लिए तैयारियों का जायज़ा लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी गुरुवार को पहुंचे. शनिवार को पीएम दौरे के लिए शुक्रवार को तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजधानी में पीएम मोदी का यह पहला और इतना बड़ा कार्यक्रम है. इसके पहले वह केदारनाथ और ऋषिकेश के दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन देहरादून से वह पूरे उत्तराखंड को संबोधित करने वाले हैं. इस जनसभा से पहले मोदी कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. खबरें आ चुकी हैं कि 18,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शुभारंभ मोदी करेंगे. इसके बाद देहरादून के मैदान में एक लाख से ज़्यादा लोगों की मौजूदगी के बीच वह भाषण देंगे. भाजपा ने इस आयोजन की तैयारियां इस तरह की हैं.
धामी और कौशिक आज भी देखेंगे व्यवस्थाएं
पीएम की जनसभा के लिए परेड ग्राउंड में हज़ारों कुर्सियां लगा दी गई हैं और बैठक व्यवस्था तय कर दी गई है. गुरुवार को आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे सीएम धामी ने अधिकारियों को कार्यक्रम संबंधी निर्देश दिए. शुक्रवार को भी धामी दिन में एक या दो बार कार्यक्रम स्थल का जायज़ा लेने आएंगे. उनके साथ ही, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी तैयारियों का मुआयना करेंगे.
कैसा रहेगा मोदी का शेड्यूल और कार्यक्रम?
इस बार अलग बात यह है कि मोदी जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से सीधे परेड ग्राउंड पर ही उतरेंगे. शनिवार सुबह करीब 11 बजे मोदी यहां पहुंचेंगे और दो घंटे के कार्यक्रम के बाद दोपहर में दिल्ली वापस चले जाएंगे. जनसभा के पहले खास तौर से मोदी दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे, जिसे उत्तराखंड के लिए बूम माना जा रहा है. दिल्ली से दून की दूरी आधी कर देने वाले इस एक्सप्रेस वे में एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव एलिवेटेड रूट बनने जा रहा है.
परेड ग्राउंड से कैसे जुड़ी हैं मोदी की यादें?
साल 2017 के बाद से पीएम मोदी की देहरादून में यह तीसरी जनसभा है. इसी तरह, देहरादून का परेड ग्राउंड भी ऐतिहासिक स्थल है. 18 मार्च 2017 को जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी, तब प्रधानमंत्री ने जनसभा की थी. उसके बाद 5 अप्रैल 2019 को जब लोकसभा चुनाव का समय था, तब परेड ग्राउंड में पब्लिक मीटिंग की थी और तबसे अब शनिवार को मोदी यहां सभा करेंगे.
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Pm modi news, Pm Modi Rally, Uttarakhand Assembly Election 2022, Uttarakhand BJP, Uttarakhand news, Uttarakhand politics
[ad_2]
Source link