अल्मोड़ा सीट पर BJP में फूट, रघुनाथ सिंह चौहान बोले- मुझे नहीं तो कैलाश शर्मा को भी न मिले टिकट
[ad_1]
अल्मोड़ा. 2022 के चुनावों से पहले भाजपा की अल्मोड़ा सीट पर घमासान मच गया है. सीटिंग एमएलए रघुनाथ सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलास शर्मा के बीच पिछली बार टिकट को लेकर समझौता हुआ था. लेकिन अब वे एक-दूसरे के खिलाफ हो गए है. भाजपा में आधा दर्जन उम्मीदवार गांवों में जाकर टिकट मिलने का दावा कर रहे हैं.
अल्मोड़ा से वरिष्ठ विधायक रघुनाथ सिंह चौहान को भी अपने टिकट कटने का डर सताने लगा है. क्योंकि कार्यकर्ताओं ने नहीं जीतने की आशंका हाईकमान से जताई है. चौहान पहले टिकट मिलने की बात कर रहे हैं. फिर कैलाश शर्मा 2017 के अंतिम चुनाव के समझौते को नहीं मान रहे हैं. वह शर्मा पर 2012 में बगावत करने का आरोप लगाने लगे हैं. रघुनाथ सिंह चौहान का कहना है कि मुझे नहीं तो कैलाश शर्मा को भी नहीं मिले टिकट.
इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Chakrala accident: मारे गए लोगों के परिजनों को केंद्र देगा 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा का कहना है कि रघुनाथ सिंह चौहान ने 2017 में कहा था कि उनका अंतिम चुनाव है. वह किस हैसियत से टिकट मांग रहे हैं. पार्टी हाईकमान ने टिकट देने हैं. रघुनाथ सिंह को अपनी बातें याद होनी चाहिए थी कि क्या समझौता किया था. मैं पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी निभा रहा हूं. जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाऊंगा.
इसे भी पढ़ें : अमित शाह का MIssion Uttarakhand: हरीश रावत को ललकारा, ये भी कहा ‘कांग्रेस सरकार में हाईवे रोककर होती थी नमाज़’
बता दें कि अल्मोड़ा सीट के लिए भाजपा में आधा दर्जन दावेदार है, जो अपना टिकट पक्का मान रहे हैं. कोई अपनी पहुंच हाई कमान से बता रहा हैस तो कोई सीएम से नजदीकी होने की बात कर रहा है. रघुनाथ सिंह चौहान को डर है कि इस बार उनका पत्ता साफ होकर पार्टी नए चेहरे पर दांव खेलेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link