राहुल गांधी का शाहरुख खान को भेजा पत्र, अब आया सामने, जानें क्या लिखा था
[ad_1]
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) का बॉलीवुड (Bollywood) स्टार शाहरुख खान (shah rukh khan) को लिखा गया पत्र अब मीडिया की सुर्खियों में है. दरअसल ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जब आर्थर रोड जेल में बंद थे, तब यह पत्र भेजा गया था, जो अब सामने आया है. जानकारी के मुताबिक इसे 14 अक्टूबर को राहुल गांधी ने शाहरुख को लिखा था. आर्यन खान की कैद के दौरान बॉलीवुड के साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) में सत्तारूढ़ शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस ने खुलकर शाहरुख खान को समर्थन दिया था. राजनीतिक दलों ने इस मामले को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा था.
सूत्रों ने बताया है कि राहुल गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि ‘शाहरुख देश आपके साथ है.’ तब तक स्टार पुत्र आर्यन को अदालत से जमानत नहीं मिली थी. हालांकि 28 अक्टूबर को उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी और जमानत के दस्तावेज जेल पहुंचने पर उन्हें बीते शनिवार को रिहा कर दिया गया था. आर्यन खान 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पार्टी में ड्रग्स का भंडाफोड़ होने के बाद गिरफ्तार कर लिए गए थे. उन्होंने करीब पूरा महीना जेल में बिताया.
ये भी पढ़ें : ग्रीनलैंड में पिघलती बर्फ की रफ्तार डराने वाली, दुनिया के डूबने का खतरा
ये भी पढ़ें : भारत को मिला दिवाली का तोहफा, WHO ने कोवैक्सिन के आपात इस्तेमाल की दी मंजूरी
सूत्रों के अनुसार आर्यन खान पर ड्रग्स नहीं पाया गया, वहीं ड्रग्स विरोधी एजेंसियों ने अदालतों में दावा किया था कि आर्यन की व्हाट्सअप चैट ने ‘ड्रग्स सौदों’ में उसकी भागीदारी और विदेशी ड्रग्स कारोबारियों से उसके संबंधों को साबित किया है. हालांकि हाई कोर्ट ने इस व्हाट्सएप चैट को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि इससे यह साबित नहीं होता कि एक आरोपी ने आर्यन खान को ड्रग्स की आपूर्ति की थी.
ड्रग्स मामले में आर्यन की गिरफ्तारी के बाद फिल्म स्टार शाहरुख खान के घर के बाहर फैन्स की भीड़ देखी गई थी. वहीं बॉलीवुड के अन्य स्टार जैसे सलमान खान, ऋतिक रोशन, फिल्म निर्माता फराह खान आदि शाहरुख से मिलने पहुंचे थे. आर्यन को जमानत मिलने के बाद शाहरुख के घर पर आतिशबाजी की गई थी. वहीं, शिवसेना और राकांपा ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार के आदेश पर शाहरुख खान को निशाना बना रही है. राकांपा ने ब्यूरो के शीर्ष अधिकारी समीर वानखेड़े पर निशाना साधा और जांच पर सवाल उठा दिए. पार्टी ने आरोप लगाया कि समीर वानखेड़े ने अपने करियर में फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link