Rajasthan: महिला को बनाया बंधक, 3 दिन तक अलग-अलग जगहों पर किया गैंगरेप
[ad_1]
बूंदी. कोटा संभाग के बूंदी (Bundi) जिले में शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां तीन महिलाओं ने चित्तौड़गढ़ की एक महिला को बुलाकर 6 लोगों के सुपुर्द कर दिया. उन 6 लोगों ने महिला को तीन दिन तक बंधक बनाकर अलग-अलग जगहों पर गैंगरेप (Gangrape) किया. बाद में पीड़िता को बस स्टैंड पर छोड़कर फरार हो गये. पीड़िता ने अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया लिया है. आरोपी महिलाओं में एक होमगार्ड की कर्मचारी बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
डीएसपी नारायणलाल विश्नोई ने बताया कि बूंदी निवासी तीन महिलाओं ने चित्तौड़गढ़ जिले से एक महिला को बुलवाकर उसे आधा दर्जन लोगों के हवाले कर दिया. उन्होंने महिला को तीन दिनों तक बंधक बनाये रखा. इस दौरान वे महिला को अलग अलग स्थानों पर ले गये और उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में आरोपी बुधवार रात को उसे रोडवेज बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गये. इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को महिला थाने पहुंचाया.
मामले की जांच शुरू कर दी गई है
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आधा दर्जन आरोपियों और उनका सहयोग करने वाली तीन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है. डीएसपी विश्नोई ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पीड़ित महिला के बयान लेने के बाद आगे कार्रवाई की जायेगी.
बूंदी जिले में देह व्यापार काफी फलफूल रहा है
उल्लेखनीय है कि छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध बूंदी जिले की पुलिस के उदासीन रवैये के कारण बूंदी शहर समेत शहर के पास से निकल रहे एनएच-52 पर स्थित कई होटलों और ढाबों पर सरेआम जिस्मफरोशी का गंदा कारोबार चल रहा है. इस गंदे धंधे में कई महिलायें भी शामिल हैं. यही कारण है कि पिछले कुछ समय में बूंदी जिले में देह व्यापार काफी फलफूल रहा है.
राजस्थान में बढ़ रही है रेप और गैंगरेप की वारदातें
अकेले बूंदी जिले में ही नहीं बल्कि राजस्थान अलग-अलग हिस्सों में रेप और गैंगरेप की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. स्कूली बच्चियों को यौन शोषण का शिकार बनाया जा रहा है. यहां तक कि कई सरकारी स्कूलों में बच्चियां शिक्षकों की ही गंदी नजरों की शिकार हो रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Crime in Rajasthan, Gangrape, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update
[ad_2]
Source link