Ranchi Weather Updates: आसमान में छाए रहेंगे बादल, अनहेल्दी कैटेगरी में AQI
[ad_1]
रांची. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान का असर झारखंड के मौसम पर भी व्यापक पैमाने पर पड़ा है. इससे प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई थी. इस दौरान तेज हवाएं भी चली थीं. इसका असर झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अभी भी देखा जा रहा है. प्रदेश की राजधानी रांची में भी चक्रवाती तूफान ने अपना प्रभाव दिखाया था. इसके चलते सोमवार की सुबह भी रांची में बादल छाए रहे. हालांकि, ओवरकास्ट कंडीशन के चलते तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज नहीं की जा रही है. इसके चलते अभी भी कंपकंपी वाली ठंड की शुरुआत नहीं हुई है, लेकिन आने वाले समय में पारा के और गिरने की संभावना है.
सोमवार को झारखंड की राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री रह सकता है. बादल छाए रहने के चलते फिलहाल ठंड ज्यादा परेशान नहीं करेगा. हालांकि, मंगलवार को मौसम के पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद है. 7 दिसंबर को अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. यह 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. न्यूनतम तापमान के 14 डिग्री पर ही बने रहने के आसार हैं. इसके बाद बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.
आपके शहर से (रांची)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link