राष्ट्रीय

बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ बंधी विवाह बंधन में, जमकर किया डांस, पुलिस बता रही फरार

[ad_1]

प्रतीक सोलंकी.

सिरोही. राजस्थान पुलिस की बर्खास्त लेडी इंस्पेक्टर सीमा जाखड़ (Seema Jakhar ) रविवार रात को विवाह बंधन (Marriage) में बंध गई. पुलिस की ओर से फरार बताई जा रही सीमा जाखड़ अपनी शादी में जमकर नाची. उसकी शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सीमा की शादी में पुलिस महकमे के भी कई अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे. सीमा जाखड़ को हाल ही में बरलूट थानाप्रभारी रहते हुये 10 लाख रुपये लेकर डोडा पोस्त के एक तस्कर भगाने के मामले में राजस्थान पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. इस मामले में सीमा जाखड़ का साथ देने वाले एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल को भी पुलिस सेवा से ट्रर्मीनेट कर दिया गया है.

सीमा जाखड़ की शादी जोधपुर के भोपालगढ़ इलाके के सुखराम कालीराणा के साथ हुई है. सुखराम कालीराणा कोचिंग संस्थान में टीचर बताया जा रहा है. अपनी शादी में सीमा जाखड़ ने जमकर डांस किया. उसके चेहरे पर पुलिस सेवा से बर्खास्तगी का कोई गम नजर नहीं आया. बताया जा रहा है कि शादी समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये थे. एक तरफ पुलिस जहां सीमा जाखड़ को फरार बता रही है। वहीं सीमा की शादी में ही कई पुलिसकर्मी शामिल हुये थे.

सीमा जाखड़ कई बार विवादों में रह चुकी है
स्टाइलिश लाइफ स्टाइल जीने की शौकिन सीमा जाखड़ के स्थानीय नेताओं से भी अच्छे संबंध हैं. वह चमक दमक वाले जीवन शैली बिताने में विश्वास रखती है. अपनी नियुक्ति से लेकर बर्खास्त होने तक सीमा जाखड़ कई बार विवादों में रह चुकी है. लेकिन ऊंचे रसूख के चलते वह हर बार कार्रवाई से बचती रही. लेकिन इस बार दस लाख रुपये लेकर तस्कर को भगाने के मामले में वह बुरी तरह से फंस गई. इसका परिणाम उसे पुलिस सेवा से बर्खास्तगी के रूप में भुगतना पड़ा है.

2013 बैच की सब इंस्पेक्टर है सीमा
सीमा जाखड़ राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर बैच 2013 में चयनित हुई थी. उसके बाद वह पाली के सोजत और सांडेराव थाने की प्रभारी भी रह चुकी है. फिलहाल वह सिरोही जिले के बरलूट थानाप्रभारी थी. यहीं पर करीब दो सप्ताह पहले उसने पुलिस गिरफ्त में आये डोडा पोस्त के एक तस्कर को दस लाख रुपये की रिश्वत लेकर उसे फरार करा दिया था.

सोशल मीडिया में छायी हुई है सीमा जाखड़
इस मामले की शिकायत हो जाने के बाद सिरोही पुलिस उपाधीक्षक की ओर से पड़ताल की गई. जांच में आरोप प्रमाणित पाये जाने पर सीमा जाखड़ और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को पुलिस सेवा से गत शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया गया था. इस पूरे प्रकरण के बाद सीमा जाखड़ सोशल मीडिया में छायी हुई है.

आपके शहर से (जोधपुर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Marriage ceremony, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update, Rajasthan police



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk