उत्तराखंड

देवभूमि के पदक वीरों को नमन – रेखा आर्या

देहरादून। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले ​खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा अपने उत्तराखंड को मेडल दिए है, आपने उत्तराखण्ड का परचम देश के नक़्शे पर लेहराया है, खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38 में राष्ट्रीय खेलों में आज उत्तराखंड की झोली पदकों से भरने के लिए सभी होनहार पदक वीरों को हार्दिक बधाई देती हूं।

खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजित करना, हमारे राज्य के प्रत्येक नागरिक के लिए सौभाग्य की बात है। हमारा राज्य अब देवभूमि के साथ खेलभूमि के रूप में भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेलों को लेकर राज्य भर में खेलों की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिये महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं। कई खेल मैदानों को विकसित किया गया है। इससे भविष्य में भी खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

खेल मंत्री ने राज्यवासियों से राष्ट्रीय खेलों का अवलोकन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा हमें युवाओ को अधिक से अधिक खेलों की ओर आगे बढ़ना है। कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं पारम्परिक लोक संस्कृति, खानपान से भी देश भर के खिलाड़ी परिचित हो रहे हैं।

1- रीना सेन गोल्ड, कैनो सालालम
2- धीरज सिंह कीर, सिल्वर, कैनो सालालम

3- आन्या बिष्ट & एंजेल पुनेरा
सिल्वर बैडमिंटन विमेंस डबल

4- गायत्री रावत & मनसा रावत
ब्राउंज, बैडमिंटन विमेंस डबल

5- अजय वर्मा, हर्षित भाटी, रोहित यादव, शशांक शर्मा व प्रियांशु

ग्रुप योगासना मे गोल्ड

6:- दीपक व विशाल पारम्परिक योगा मे दोनों के सिल्वर

7:- अजय वर्मा व हर्षित भाटी, आर्टिस्टिक पेयर मे रजत, योगासना

8- शशांक व प्रियांशु, रीदमिक पेयर योगसाना मे काँस्य पदक

One thought on “देवभूमि के पदक वीरों को नमन – रेखा आर्या

  • Wow, amawzing blkog layout! Howw long have yyou been blogging for?
    yoou made blogging lolk easy. The overaall lookk of your site is
    great, llet alone the content!

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *