मनोरंजन

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का ट्रेलर इस सर्टिफिकेट के साथ हुआ पास 

शाहिद कपूर अपनी फिल्म ‘देवा’ की रिलीज के साथ अपने 2025 की शुरुआत करने जा रहे हैं। निर्माताओं ने 5 जनवरी को ही फिल्म का टीजर रिलीज किया था, जिसने सभी को हैरान कर दिया था। इसमें शाहिद ने बेहतरीन डांस किया और फिर कुछ एक्शन भी किए। वह फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका में हैं। अब फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड से भी हरी झंडी मिल गई है।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की वेबसाइट के अनुसार, शाहिद कपूर की आगामी फिल्म देवा का थिएट्रिकल ट्रेलर प्रमाणित किया गया है। इसे ‘यूए 16+’ रेटिंग मिली है और लंबाई 2 मिनट और 22 सेकंड है। बता दें कि देवा में शाहिद के लुक की भी खूब तारीफ हुई थी और लोगों ने इसकी तुलना ‘हैदर’ से की थी। वहीं, टीजर देखकर लोगों ने अभिनेता के किरदार की तुलना ‘कबीर सिंह’ से भी कर दी थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था टीजर
इससे पहले 5 जनवरी 2025 को मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज किया था। इस छोटी क्लिप में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वह एक इंटेंस और पावरफुल पुलिस वाले अवतार में नजर आए थे। शाहिद के किरदार का पागलपन उनके डांस की एक छोटी सी झलक में भी दिखाई दे रहा था। टीजर के आखिर में मैसेज लिखा था, “ट्रेलर जल्द ही आएगा।” नेटीजंस शाहिद के लुक और एक्टिंग से बेहद प्रभावित हुए।

दिसंबर में की थी शूटिंग खत्म होने की घोषणा
सितंबर 2024 में शाहिद कपूर ने देवा की शूटिंग खत्म होने का एक खास वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कमीने से अपना मशहूर ‘ढेंन टें णा’ स्टेप करके जश्न मनाया। कैप्शन में उन्होंने कहा, “यह आपको एक झटका देने वाला है। यह फिल्म का रैप अप है और अब जल्द ही इसकी रिलीज का इंतजार है।”

इन सितारों से सजी है फिल्म
मालूम हो कि देवी की मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुबरा सैत शामिल हैं। फिल्म 31 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

(साभार)

3 thoughts on “शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ का ट्रेलर इस सर्टिफिकेट के साथ हुआ पास 

  • Thanks for sharing this informative post! I found your perspective on [specific topic] really eye-opening. Can’t wait to see what you write next!

    Reply
  • I feel that is one oof the most siignificant infodmation foor me.
    Annd i am satisfied studying yor article. Howevewr wanna remark oon soime general issues, The web site taate is perfect,
    the articles is acually nice : D. Just rijght process,
    cheers

    Reply
  • I was wondering if you ever considered changing the structure of your website? Its very well written; I love what youve got to say. But maybe you could a little more in the way of content so people could connect with it better. Youve got an awful lot of text for only having 1 or 2 images. Maybe you could space it out better?

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *