मिस यूनिवर्स हरनाज कौर से मिले शशि थरूर, तस्वीर हो रही है वायरल
[ad_1]
नई दिल्ली. कांग्रेस के नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने मिस यूनिवर्स हरनाज कौर (Miss Universe Harnaaz Kaur) से मुलाकात की है. शशि थरूर ने अपने ट्विटर पर हरनाज कौर के साथ तस्वीर को शेयर किया है. हरनाज कौर के साथ तस्वीर को शेयर करते हुए भारत लौटने पर बधाई दी. शशि थरूर ने लिखा, ‘मिस यूनिवर्स हरनाज कौर को बधाई देते हुए खुशी हो रही है. वह नए साल की छुट्टियों के लिए भारत आई हैं और निश्चित रूप से भारत उनका स्वागत करते हुए गर्व महसूस कर रहा है. वह सामने से मिलने पर भी उतनी ही आकर्षक हैं जितनी की स्टेज पर नजर आती हैं.’
शशि थरूर और मिस यूनिवर्स हरनाज कौर की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral) हो रही है. लोग शशि थरूर और हरनाज कौर की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने दोनों की तस्वीर की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत में हरनाज कौर का स्वागत इससे भी ज्यादा जोरदार तरीके से होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया है. बता दें कि 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट इस साल 12 दिसंबर को इजराइल के इलियट में आयोजित किया गया था, जिसमें 21 साल बाद भारत ने इस खिताब को अपने नाम कर एक बार फिर इतिहास रचा है.
Delighted to congratulate Miss Universe @HarnaazKaur Sandhu in person on her triumphant return to India. She’s excited to be back in India for the New Year holidays & India, of course, is proud to welcome her. She’s just as poised & charming in person as on the stage. pic.twitter.com/OBj0KeTkoQ
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 15, 2021
पंजाब की हरनाज संधू (Harnaaz Sandhu) ने 75 से ज्यादा देशों से आई खूबसूरत और प्रतिभाशाली महिलाओं को पछाड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज अपने नाम किया था. हरनाज ने टॉप 3 में मिस साउथ अफ्रीका और मिस पराग्वे को मात देते हुए ब्रह्माण्ड सुंदरी के खिताब को जीता है.
कौन है मिस यूनिवर्स हरनाज कौर?
महज 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करने वाली हरनाज कौर का जन्म चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ. उन्होंने बचपन से ही अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखा है साथ ही वह अपने फैशन को लेकर भी काफी गंभीर थीं. उन्होंने कई ब्यूटी इवेंट्स में भाग भी लिया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Congress Leader Shashi Tharoor, Harnaaz sandhu, Miss Universe, SHASHI THAROOR
[ad_2]
Source link