9000 से ज्यादा पकड़े सांप, 2 बार काटा लेकिन फिर भी खत्म नहीं हुआ जुनून
[ad_1]

निमिष दानू को दो बार जहरीले सांप काट चुके हैं.
निमिष दानू के इस हुनर की वजह से ही उन्हें 2013 में वन विभाग में काम करने का मौका मिला.
नैनीताल के निमिष दानू सांप पकड़ने में माहिर हैं. वह पिछले 8 साल से सांप पकड़ते आ रहे हैं. जब भी कहीं कोई सांप दिख जाए तो सबसे पहले निमिष को ही याद किया जाता है. नैनीताल के यह स्नेक एक्सपर्ट 26 साल के हैं. अभी तक निमिष 9 हजार से ज्यादा सांप पकड़ चुके हैं. दो बार जहरीले सांपों ने इन्हें काटा भी है लेकिन इससे उनका जुनून कम नहीं हुआ.
निमिष दानू के इस हुनर की वजह से ही उन्हें 2013 में वन विभाग में काम करने का मौका मिला. पिछले 8 साल से निमिष वन विभाग में बतौर संविदाकर्मी काम कर रहे हैं. शहर के साथ-साथ गांव में भी सांप व अन्य जानवर मिलने की खबर मिलते ही वह तुरंत वहां पहुंच जाते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link