पिथौरागढ़-नेपाल बॉर्डर पर बेरोक-टोक आवाजाही बंद, कोरोना के मद्देनजर बरती जा रही सख्ती
[ad_1]
पिथौरागढ़. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेपाल बॉर्डर पर भारतीय प्रशासन ने सख्ती कर दी है. अब नेपाल से उन्हीं लोगों को भारत आने दिया जा रहा है. जो मानकों को पूरा करते हैं. यही नहीं, संक्रमण रोकने के लिए सैंप्लिंग भी बढ़ाई जा रही है.
पिथौरागढ़ में नेपाल से तकरीबन 150 किलोमीटर का बॉर्डर लगा है. इस खुले बॉर्डर के 6 स्थानों पर झूलापुलों के जरिए दोनों मुल्कों को जोड़ा गया है. आमतौर पर इन पुलों से नियत समय तक बेरोक-टोक आवाजाही होती है. लेकिन बीते कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की आशंका के मद्देनजर नेपाली नागरिकों के भारत में प्रवेश पर सख्ती बरती जा रही है.
पिथौरागढ़ के डीएम आशीष चौहान ने बताया कि धारचूला से लेकर झूलाघाट तक सभी झूलों से सिर्फ उन्हीं नेपाली नागरिकों को भारत में प्रवेश करने दिया जा रहा है, जिनकी 15 दिनों के भीतर की कोविड टेस्ट रिपोर्ट नगेटिव हो या फिर जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हों. डीएम ने ये भी बताया कि इस बारे में सभी संबंधित एसडीएम को निर्देशित किया जा चुका है और नेपाल के बैतड़ी और दार्चुला के जिला प्रमुखों को भी सूचित किया गया है. बॉर्डर पर एसएसबी और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें लगाई गई हैं.
असल में उत्तराखंड के नेपाल से लगे बॉर्डर इलाकों में दोनों मुल्क एक-दूसरे पर पूरी तरह निर्भर हैं. व्यापार के साथ ही दोनों मुल्कों के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक रिश्ते भी हैं. ऐसे में सदियों से दोनों मुल्कों के बीच रोटी और बेटी के रिश्ते कामय हैं. लेकिन कोरोना की बढ़ते मामलों ने प्रशासन को फिर से चिंता में डाल दिया है. प्रशासन अब संवेदनशील इलाकों में हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें भी तैनात कर रहा है. साथ ही सैंपलिंग के दायरे भी बढ़ा रहा है.
आपके शहर से (पिथौरागढ़)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Covid-19 New Variant, Nepal Border, Pithoragarh district
[ad_2]
Source link