तमिलनाडु: HIV पॉजीटिव मां ने 1 साल की बेटी के साथ कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत
[ad_1]
मदुरै. तमिलनाडु (tamil nadu) के मदुरै जिले में हुई एक दर्दनाक घटना में एक महिला ने अपनी एक साल की बेटी के साथ कुएं में कूद कर आत्महत्या (women suicide) कर ली. महिला के बारे में बताया गया है कि वह एचआईवी (HIV) एड्स से पीड़ित थी. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बारे में अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिले के टी पुडुपट्टी इलाके में हुई इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस महिला की शादी तेनकासी जिले के एक व्यक्ति से करीब चार साल पहले हुई थी. दंपती तिरुपुर इलाके में रहते थे. 2020 में मृतक महिला के पति को एचआईवी एड्स का पता चला था. यह जानकारी उसे तब लगी थी जब सड़क दुर्घटना में घायल होने पर उसे तिरुनेलवेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पति के संक्रमित होने का पता चलने पर महिला की भी जांच कराई गई थी, जिसमें वह भी पॉजीटिव निकली थी.
ये भी पढ़ें : किस हाल में है भारत का पहला ओमिक्रॉन संक्रमित?, पहली बार बताया- नया वेरिएंट कैसे डाल रहा असर
ये भी पढ़ें : HTLS 2021: गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा- लोगों का डेटा देश की सरकारों के पास सबसे ज्यादा है
स्थानीय लोगों ने बताया कि इन संक्रमित महिला अपनी मां के यहां रहने आई थी. यहां गुरुवार को वह अपनी बेटी के साथ घर से बाहर निकली थी और उसके बाद से उसका पता नहीं था. आसपड़ोस में तलाश करने पर भी उसकी जानकारी नहीं मिली थी, तभी दोनों के शव एक कुएं में दिखाई दिए थे.
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी थी और इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. स्थानीय स्तर पर पूछताछ की जा रही है. कुडाकोविल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि एक जांच चल रही है और जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: HIV, Tamil nadu, Women suicide
[ad_2]
Source link