Tamilnadu Helicopter Crash: विंग कमांडर पृथ्वी चौहान की बेटी बनना चाहती है पायलट, 7 साल के बेटे का वीडियो देख आंखों में आए आंसू
[ad_1]
नई दिल्ली. भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान (Wing Commander Prithvi Singh Chauhan) का शनिवार को आगरा के ताजगंज श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. चौहान की बीते 8 दिसंबर को तमिलनाडु में हुई एमआई7वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी. इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) सहित 12 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी. चौहान के बेटे अविराज (7) और बेटी आराध्या (12) ने परिवार के सदस्यों, भारतीय वायु सेना, आगरा प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में चिता को मुखाग्नि दी.
विंग कमांडर चौहान की बेटी आराध्या ने कहा कि वह अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहती है और वह भी भारतीय वायु सेना में पायलट बनना चाहती है. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली आराध्या ने कहा कि वह अपने पिता का अनुकरण करना चाहती है क्योंकि वह उसके नायक थे. विंग कमांडर की बेटी ने कहा, “मेरे पिता मुझे पढ़ाई पर ध्यान लगाने और अंकों के पीछे न भागने की सलाह देते थे. उनका मानना था कि अगर मैं पढ़ाई पर ध्यान लगाती हूं तो अंक अपने आप आ जाएंगे.”
भारत में बढ़ रहा ओमिक्रॉन, अभी भी वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से कतरा रहे लोग
भारतीय वायु सेना के कर्मी चौहान के पार्थिव शरीर को सेना के वाहन में श्मशान घाट लाए और यहां गारद सलामी दी गई, जिसके बाद आखिरी रस्म पूरी की गई. इस बीच, सात साल के बच्चे के अपने पिता की टोपी लेने और उसे अंतिम संस्कार के दौरान पहनने के वीडियो ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए हैं.
This is so hard to watch 💔
Son of Wing Commander Prithvi Singh Chauhan wear his father’s Indian Air Force Cap during last rites in Agra.
RIP Hero 🙏
— Srinivas BV (@srinivasiyc) December 11, 2021
बेटे के साथ आखिरी बातचीत को पिता ने किया याद
विंग कमांडर चौहान का परिवार 2006 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आगरा आया था, जहां उनके पिता ने बेकरी का व्यवसाय शुरू किया था. वह 2000 में वायु सेना में शामिल हुए थे. अपने बेटे के साथ आखिरी फोन कॉल को याद करते हुए, उनके 74 वर्षीय पिता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही सैन्य अस्पताल में उनकी मां के लिए समय लेने के मद्देनजर उनसे बातचीत की थी. फिर बुधवार को परिवार को टेलीविजन से विमान दुर्घटना के बारे में पता चला.
विंग कमांडर चौहान के परिजनों को 50 लाख रुपये की मदद की घोषणा
इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तमिलनाडु के कन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए आगरा निवासी विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के पैतृक आवास शुक्रवार को गए और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. उन्होंने इस मौके पर विंग कमांडर चौहान के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि पूरा देश प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत सहित उत्कृष्ट सैन्य अधिकारियों के दुःखद निधन से आहत है. मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के परिजनों से भेंट की और उन्हें सांत्वना दिया.
आपके शहर से (आगरा)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Agra news, Indian air force, Wing Commander Prithvi Singh Chauhan Death
[ad_2]
Source link