मोहनलाल की फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ का टीजर हुआ रिलीज, 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘एल 2 एम्पुरान’ का टीजर रिलीज हो चुका है। कोच्चि में ममूटी और मोहनलाल ने मिलकर इसका टीजर रिलीज किया। यह मोहनलाल की साल 2019 की ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म ‘लूसिफर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में भी मोहनलाल लूसिफर के किरदार में वापसी कर रहे हैं। ‘लूसिफर’ अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी।
‘जंग बुराई और बुराई के बीच है’
फिल्म का दो मिनट 23 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। टीजर के बैकग्राउंड में ‘जंग बुराई और बुराई के बीच है..’ सुनाई देता है, जो फिल्म में अभिनेता के किरदार लुसिफर के बारे में बताता है। मोहनलाल अपने पुराने किरदार में ही नजर आएंगे, लेकिन इस बार वह और खतरनाक रूप में नजर आएंगे।
यूट्यूब की इस तकनीक का किया इस्तेमाल
मोहनलाल की फिल्म ने रिलीज से पहले ही कुछ अलग किया है। यह देश में पहली बार हो रहा है कि यूट्यूब पर किसी फिल्म का टीजर दर्शक अपनी भाषा में चुन कर एक ही लिंक पर देख सकते हैं। यूट्यूब की इस तकनीक का इस्तेमाल करने वाला यह पहला टीजर है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
फिल्म के टीजर के साथ इसका पोस्टर भी जारी किया गया। मोहनलाल की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म पांच भारतीय भाषाओं मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी।
ममूटी, मोहनलाल और सुकुमारन ने रिलीज किया पोस्टर
फिल्म के टीजर रिलीज के ग्रैंड इवेंट में निर्देशक और अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ मोहनलाल, ममूटी, टोविनो थॉमस, मुरली गोपी, बेसिल जोसेफ, मनोज के जयन, जोशी, सत्यन एंथिकाड और अन्य लोग भी मौजूद रहे।
(साभार)
Thank you for your sharing. I am worried that I lack creative ideas. It is your article that makes me full of hope. Thank you. But, I have a question, can you help me?