Farm Laws Repealed: संयुक्त किसान मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक पर फैसला कल, ये हैं मांगें
[ad_1]
नई दिल्ली. संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukt Kisan Morcha) की कोर कमेटी की आज हुई बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक के लिए गए फैसले पर अब कल चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Samyukt Kisan Morcha) की ओर से तीनों कृषि कानूनों (Agriculture Law) को रद्द करने के फैसले के बाद अब बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जा रही है. बैठक के बाद ही किसानों की आगे की रणनीति का ऐलान किया जाएगा. शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने बयान जारी करते हुए कहा था कि अभी उनकी लड़ाई पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक न्यूनतम समर्थन मल्य की गारंटी वाला कानून लागू नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को किसानों के धैर्य की ऐतिहासिक जीत करार देते हुए मोर्चा ने कहा, कानून वापसी की संसदीय प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने मोदी सरकार के फैसले का स्वागत तो किया है इसके साथ ही आंदोलन के एक साल के दौरान 700 किसानों की मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. संयुक्त किसान मोर्चा ने आरोप लगाया है कि लखीमपुर में किसानों की हत्या केंद्र सरकार के अड़ियल रवैये का नतीजा है. मार्चा ने एक बार फिर केंद्र सरकार के अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने की मांग दोहराई है. किसान नेता गुरनाम सिंह ने कहा है कि हम एमएसपी, किसानों के खिलाफ दर्ज मामले और मृतक किसानों के परिजनों के मुआवजे पर चर्चा करेंगे.
इसे भी पढ़ें :- केंद्र से नाराज किसानों के ‘अगुवा’, जिन्होंने आंसुओं से बदली आंदोलन की तस्वीर
संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य ऋषि पाल अंबावत ने कहा कि लखीमपुर में जिस तरह से किसानों को मौत के घाट उतारा गया उसे हम भूल नहीं सकते हैं. उन्होंने का अजय मिश्रा की बर्खास्तगी को लेकर 22 नवंबर को लखनऊ में होने वाला आंदोलन उसी तरह से होगा. यही नहीं जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जातीं तब तक हमारे सदस्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ प्रचार करते रहेंगे.
इसे भी पढ़ें :- Farm Laws Repeal: सिंघु बॉर्डर पर 32 पंजाब जत्थे बंदी आज तय करेंगे आगे की रणनीति, MSP पर चर्चा संभव
कांग्रेस ने भी बनया प्लान
कांग्रेस ने 20 नवंबर को विजय दिवस मनाने का फैसला किया है. इस दौरान किसानों के लिए देशभर में विजय रैलियां निकाली जाएंगी. खबर है कि कांग्रेस नेता आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 700 किसानों के परिवार से मिलेंगे. साथ ही कैंडल मार्च और रैलियों का आयोजन भी किया जाएगा. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश इकाइयों को राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर रैलियां और कैंडल मार्च करने के लिए कहा है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Agriculture Law, Farmer Death, Farmer Laws, Narendra modi, Samyukt Kisan Morcha
[ad_2]
Source link