सरकार ने मानी किसानों की मांगें, 11 दिसंबर को बॉर्डर खाली करेंगे आंदोलनकारी; 10 बड़ी खबरें
[ad_1]
नई दिल्ली. तीन कृषि कानूनों (Three Farm Laws) के खिलाफ शुरू हुआ किसानों का आंदोलन अब समाप्ती के करीब है. खबर है कि सरकार की तरफ से किसानों की सभी मांगें मान ली गई हैं और 11 दिसंबर से आंदोलन खत्म होने की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. हालांकि, किसानों की एक बैठक बाकी है, जिसमें औपचारिक निर्णय लिया जाना है. तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) समेत सेना के सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), एनएसए अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई लोगों ने शहीदों को अंतिम विदाई दी. बॉलीवुड के लोकप्रिय एक्टर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों ने राजस्थान के माधोपुर में सात फेरे लिए. जानते हैं 10 बड़ी खबरें-
1- किसान आंदोलन खत्म, 11 दिसंबर से दिल्ली के सारे बॉर्डर खाली करेंगे आंदोलनकारी
केंद्र सरकार द्वारा संसद के शीतकालीन सत्र (winter session of parliament) में तीन कृषि कानून निरस्त (Three agricultural laws repealed) किए जाने के बाद आंदोलित किसानों ने आंदोलन वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि अभी किसानों की एक और बैठक होगी जिसमें आंदोलन को खत्म करने का औपचारिक निर्णय होगा. दूसरी ओर किसान संगठनों का कहना है कि वह 11 दिसंबर से दिल्ली की पांचों सीमाओं को खाली करना शुरू करेंगे. बता दें बीते महीने 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माफी मांगते हुए तीनों कानून वापस लेने का ऐलान किया था. हालांकि उसके बाद भी किसान डटे रहे.
2- PHOTOS: CDS बिपिन रावत को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री राजनाथ ने फेरा दोनों बेटियों के सिर पर हाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पालम एयरपोर्ट पहुंचकर हेलिकॉप्टर हादसे (CDS General Bipin Rawat) में मारे गए सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) भी मौजूद रहे. सभी सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करन के बाद पीएम मोदी ने पालम एयरपोर्ट पर मौजूद सैन्य कर्मियों के परिजन और परिवारवालों से भी मुलाकात की. इस दौरान सभी की आंखें नम थीं.
3- Katrina-Vicky Wedding: कैटरीना कैफ के साथ विक्की कौशल ने लिए 7 फेरे, एक दूजे के हुए दोनों
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने अभी थोड़ी देर पहले ही अग्नि को साक्षी मान कर 7 फेरे लिए. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी काफी शाही अंदाज से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में हुई. वहीं, थोड़ी देर पहले ही दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
4- रोहिणी कोर्ट में हुआ लो इंटेंसिटी का क्रूड बम ब्लास्ट, स्पेशल सेल-NSG और फॉरेंसिक टीम ने डाला डेरा
दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में ब्लास्ट (Explosion In Delhi Rohini Court) होने से हड़कंप मचा हुआ है. इसके बाद से न सिर्फ कोर्ट में चल रही मामलों की सुनवाई को रोक दिया गया है बल्कि दिल्ली पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. वहीं, इस घटना में कोर्ट नंबर 102 का नायब कोर्ट (पुलिसकर्मी) घायल हुआ है, जिसे अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल सिपाही का नाम राजीव है, वह दिल्ली के सुल्तानपुरी थाने का नायब कोर्ट है.
5- इलाहाबाद HC का अहम फैसला… दुष्कर्म पीड़िता के बच्चे का पिता कौन, यह जानने के लिए DNA Test को मजबूर नहीं कर सकते
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस संगीता चंद्रा ने एक याचिका पर अहम फैसला दिया. उन्होंने दुष्कर्म से जुड़ी एक याचिका पर कहा कि कि दुष्कर्म पीड़िता को घटना के बाद हुई संतान का पितृत्व तय करने के लिए डीएनए टेस्ट के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. इस आदेश के साथ ही हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने पॉक्सो कोर्ट के दुष्कर्म पीड़िता के संतान का डीएनए टेस्ट का आदेश खारिज़ कर दिया.
6- भारत ने 31 जनवरी तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को किया स्थगित, जानें क्या बोला DGCA
भारत ने अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों (International Passenger Flights) पर 31 जनवरी तक स्थगन बढ़ा (Extended Suspension) दिया है. डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस बात की जानकारी दी है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Varinat) पर बढ़ती चिंताओं के बीच DGCA ने एक दिसंबर को फैसला किया था कि 15 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय उड़ान नहीं शुरू की जाएंगी.
7- Ashes, AUS vs ENG: इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ी, बेन स्टोक्स के घुटने में लगी चोट
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को गुरुवार (9 दिसंबर) को ब्रिस्बेन के गाबा में पहले एशेज (Ashes Series) टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लग गई है. स्टोक्स को पहले टेस्ट के 29वें ओवर के दौरान चोट लग गई, जब वह एक गेंद का पीछा करते हुए बाउंड्री तक जा रहे थे. रात भर मेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा उसका आकलन किया जाएगा, क्योंकि उन्हें पूरे दिन संघर्ष करते हुए साफ तौर पर देखा गया था. इस चोट के कारण स्टोक्स ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके. इस वजह से इंग्लैंड की टीम मुश्किल में साफतौर पर नजर आ रही थी.
8- WhatsApp ने की घोषणा, अब क्रिप्टोकरंसी में भी पैसे का लेन-देन कर पाएंगे यूजर
वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस (WhatsApp Payment Service) हालांकि दुनियाभर में बहुत धीमी गति से रोलआउट हो रही है, लेकिन कंपनी ने आज एक बहुत बड़ी अनाउंसमेंट की है. कंपनी ने कहा है कि वॉट्सऐप पे (WhatsApp Pay) का इस्तेमाल करते हुए अब अमेरिका के अंदर लोग एक दूसरे को क्रिप्टोकरंसी भी ट्रांसफर (Transfer cryptocurrency using WhatsApp) कर सकेंगे.
9- Omicron: पाकिस्तान में मिला ‘ओमिक्रॉन’ का संदिग्ध, सरकार इन लोगों को देगी वैक्सीन की बूस्टर डोज
दुनिया भर में कोविड के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Covid19 Omicron) की दहशत के बीच अब पाकिस्तान (Pakistan) में भी इसकी एंट्री हो चुकी है. गुरुवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत से ओमिक्रॉन (Omicron Update) के पहले संदिग्ध की सूचना मिली. सिंध प्रांत की स्वास्थ्य मंत्री डॉ. अजरा फजल पेचुहो ने गुरुवार को कहा कि कोविड से ग्रसित (Covid Infected) एक महिला में ओमिक्रॉन के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मरीज ओमिक्रॉन (Omicron in Pakistan) से इंफेक्टेड है या नहीं. डॉक्टर्स ने उसके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा है.
10- क्या वाकई खतरनाक है ओमिक्रॉन वेरिएंट, खौफ के बीच यूरोपियन एजेंसी ने दी राहत भरी खबर
यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (EMA) ने गुरुवार को कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के अब तक के मामले ज्यादातर हल्के साबित हुए हैं, लेकिन अभी ये नहींं कहा जा सकता है यह खतरनाक नहीं है. इस बारे में अध्ययन के बाद ही कुछ कह सकेंगे. हालांकि अभी जांच जारी है कि क्या इससे गंभीर बीमारी का खतरा हो सकता है. एजेंसी ने कहा कि अभी रोग के बारे में कुछ भी कहने के लिए अधिक डेटा चाहिए. हम अभी सबूत जमा कर रहे हैं. इसके ज्यादातर मामले हल्की बीमारी वाले थे, लेकिन अभी यह स्पेक्ट्रम है या नहीं, इस बारे में निर्धारण करना बाकी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: CDS General Bipin Rawat, Farmers Protest, Katrina kaif, Vicky Kaushal
[ad_2]
Source link