अल्मोड़ा में जाम की समस्या आम, जहां लगा ‘नो पार्किंग’ का बोर्ड, वहीं खड़े मिले वाहन
[ad_1]

अल्मोड़ा की माल रोड में लगा जाम.
अल्मोड़ा की माल रोड में जाम की समस्या को देखते हुए अब इसे वन-वे कर दिया गया है.
अल्मोड़ा (Almora Traffic Jam) की सड़कों पर आए दिन जाम लगने से लोग काफी परेशान रहते हैं, क्योंकि शहर में वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त पार्किंग नहीं है. अल्मोड़ा में सिर्फ एक ही पार्किंग स्थल है, जो माल रोड में स्थित है. इसके अलावा पार्किंग नहीं होने के चलते लोग अपने वाहनों को सड़क किनारे ही खड़ा कर जाते हैं, जिससे शहरवासियों को हर रोज जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी काफी दिक्कतें आती हैं.
अल्मोड़ा शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या भी जाम का एक बड़ा कारण है. अल्मोड़ा की माल रोड में जाम की समस्या को देखते हुए अब इसे वन-वे कर दिया गया है. वहीं अल्मोड़ा पुलिस ‘नो पार्किंग’ जोन में खड़े वाहनों में जैमर लगाकर कार्रवाई कर रही है.
अल्मोड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष प्रकाश जोशी ने बताया कि पार्किंग को लेकर शासन को कई बार प्रस्ताव भेजे गए हैं. अल्मोड़ा में रोजाना वाहनों की संख्या बढ़ रही है, जिससे जाम की समस्या पैदा हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि पालिका ने शहर में एक जगह पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किया है, जिसके लिए शासन को पत्र भेजा है. अगर स्वीकृति मिलती है, तो जल्द ही पार्किंग का काम शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link
customized moving Prague piano transport Prague