राष्ट्रीय

सोमवार से शुरू होगा बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम का दूसरा चरण, पहले सप्ताह ये मंत्री रहेंगे मौजूद

[ad_1]

नई दिल्ली:  11 अक्टूबर से बीजेपी फिर से सहयोग कार्यक्रम शुरू कर रहा है. न्यूज़ एटिन को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के अनुसार बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में पहले हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुखभाई मांडविया (Mansukh Mandaviya), केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju), केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Anurag Thakur) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौजूद रहेंगे. शुक्रवार को दशहरे का अवकाश रहेगा.गौरतलब है कि बीजेपी सहयोग कार्यक्रम का दूसरा चरण शुरू कर रहा है जिसमें प्रत्येक दिन कोई न कोई मंत्री बीजेपी राष्ट्रीय कार्यालय में सहयोग कार्यक्रम के तहत आएंगे.

बीजेपी के सहयोग कार्यक्रम में केंद्र सरकार के मंत्री पार्टी राष्ट्रीय कार्यालय में उपलब्ध रहते हैं. इस दौरान बिना किसी अप्वाइंटमेंट के कोई भी व्यक्ति मंत्री के साथ मुलाकात कर सकता है और संबंधित विभाग से जुड़ी अपनी शिकायतों को भी सामने रख सकता है.

पार्टी की कोशिश रहती है कि इसके माध्यम से किसी भी व्यक्ति की समस्या का निपटारा जल्दी किया जा सके. इसके साथ ही साथ सहयोग कार्यक्रम में पार्टी और सरकार के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके इसकी भी परिकल्पना की गई थी. सहयोग कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार से लेकर के शुक्रवार तक केंद्र सरकार के एक मंत्री सामान्यतया दोपहर के 3:00 बजे से लेकर के शाम के 5:00 बजे तक पार्टी राष्ट्रीय मुख्यालय में मौजूद रखते हैं और लोगों की समस्या सुनते हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में बिजली संकट की आहट, संभलकर जलाएं बत्ती; केजरीवाल का PM मोदी को पत्र, टाटा पावर ने ग्राहकों को भेजा SMS

बीजेपी ने यह परिपाटी केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष होने के दौरान शुरू की थी लेकिन कोरोना के कारण इसे बंद करना पड़ा जिसे फिर से 11 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है. सहयोग कार्यक्रम के पहले दिन मनसुखभाई मंडपिया 2:00 बजे से लेकर के 3:30 बजे तक कार्यालय में मौजूद रहेंगे जबकि अन्य दिन 3:00 बजे से लेकर के 5:00 बजे तक मंत्री मौजूद रहेंगे. 11 अक्टूबर को बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कार्यक्रम में मौजूद रह सकते हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk