प्राचीन मूर्तियों-सिक्कों और सांस्कृतिक निशानियों के लिए मशहूर अल्मोड़ा का ये संग्रहालय
[ad_1]
पंडित गोविंद बल्लभ पंत संग्रहालय की स्थापना 1979 में हुई थी.
अल्मोड़ा में पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय की स्थापना 1979 में हुई थी.
अल्मोड़ा में पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय की स्थापना 1979 में हुई थी. इस संग्रहालय में पांच गैलरी हैं. पहली गैलरी में कुमाऊं मंडल की सामग्री रखी हैं, जिसमें- ऐपण, हुड़का रणसिंह, तूरी, नागफीणी और पुराने बर्तन हैं. संग्रहालय में आपको भगवान विष्णु और देवियों की प्राचीन मूर्तियां भी देखने को मिलेंगी.
राजकीय संग्रहालय में भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत के नाम से भी एक गैलरी है, इसमें उनके जीवनकाल के बारे में बताया गया है. उनके द्वारा लिखे कई पत्र भी यहां रखे हुए हैं. गैलरी में रखे प्राचीन सिक्के, ताम्रपत्र और पांडुलिपि आकर्षण का केंद्र हैं.
यहां आपको देवी-देवताओं की काफी प्राचीन मूर्तियां देखने को मिलती हैं. अल्मोड़ा के संग्रहालय में देश-विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं और वे खासतौर पर यहां रखीं हजारों साल पुरानी मूर्तियों और सिक्कों को देखने के लिए ही यहां आते हैं. इस संग्रहालय में करीब 150 साल पुरानी एक नाव भी है जोकि नानकमत्ता से यहां लाई गई थी. यह नाव लोहे की बनी है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link