जो बीजेपी को हराना चाहते हैं वो करें हमारा समर्थन, गोवा में बोलीं ममता
[ad_1]
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election) में तृणमूल की जीत को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा है-ये विपक्षी पार्टियों पर निर्भर करता है कि वो बीजेपी को हराने में हमारा समर्थन करें. आज ममता बनर्जी के दो दिवसीय गोवा दौरे का दूसरा दिन था. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की ये दूसरी गोवा यात्रा है.
ममता ने कहा- हम आगामी विधानसभा चुनाव जीतेंगे. अगर कोई बीजेपी (BJP) को हराना चाहता है तो ये उस पर है कि वो हमारा समर्थन करे. मेरे पास गोवा के लिए एक प्लान है, ठीक उसी तरह जैसे मेरे पास पश्चिम बंगाल के लिए एक प्लान था. मैं सभी धर्मों और जातियों के विकास के लिए काम करती हूं.
बता दें कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल से बाहर अपनी पार्टी की स्थिति मजबूत करने के लगातार प्रयास कर रही हैं. इसी क्रम में हाल ही में उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने इशारों में राहुल गांधी पर भी निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें: 90 मिनट में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान, IIT दिल्ली के शोधकर्ताओं का दावा, विकसित की टेस्ट किट
यूपीए से इतर एक फ्रंट बनाने की तैयारी!
दरअसल ममता बनर्जी अन्य दलों के साथ मिलकर बीजेपी के सामने यूपीए (UPA) से इतर एक अलग विकल्प तैयार करती दिख रही हैं. यह बात शरद पवार के साथ मुलाकात के बाद भी सामने आई थी. दरअसल ममता ने शरद पवार की मौजूदगी में मीडिया से कहा था कि अब कोई यूपीए मौजूद नहीं है. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया भी दी गई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=qjXBUP82e6o
पूर्व मुख्यमंत्री और लिएंडर पेस ने ज्वाइन की है तृणमूल
गोवा में तृणमूल कांग्रेस में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिनो फलेरियो के शामिल होने के बाद सियासत गर्मा गई. इसके बाद टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने भी तृणमूल का दामन थामा था. तब भी ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था , ‘संस्कृति और विरासत से भरपूर गोवा जैसे राज्य में बीजेपी की चालबाजियां नहीं चलेंगी. मुझे हिंदू होने पर गर्व है और मुझे कैरेक्टर सर्टिफिकेट देने का अधिकार बीजेपी को नहीं है. दिल्ली की दादागिरी नहीं चलेगी, हम एक मजबूत संघीय व्यवस्था चाहते हैं. हम गोवा की संस्कृति और विरासत को सुरक्षा देना चाहते हैं. हम चाहते है कि आप सिर ऊंचा करके सम्मान के साथ रहें.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link