त्रिपुरा में पुलिस कार्रवाई पर टीएमसी सांसदों ने गृहमंत्री से नाराजगी जताई
[ad_1]
नई दिल्ली. त्रिपुरा में कथित पुलिस बर्बरता को लेकर टीएमसी (trinamool congress) सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनके निवास पर मिला. सांसदों ने पुलिस कार्रवाई के तौर-तरीकों पर अपनी नाराजगी व्यक्त की. प्रतिनिधि मंडल में शामिल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बताया कि हम सभी ने अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से उनके निवास पर हुई बैठक में यह बताया कि त्रिपुरा में पुलिस की कार्रवाई के दौरान किस तरह से नेताओं को गिरफ्तार किया गया और सांसदों को पीटा गया.
सांसदों को गृहमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि वे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से इस मामले में बातचीत कर चुके हैं और घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है. इससे पहले सोमवार को डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय, शांतनु सेन और माला रॉय सहित कुल 16 टीएमसी सांसद दिल्ली में पार्टी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने त्रिपुरा पुलिस की बर्बरता कार्रवाई के विरोध में गृह मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
सोमवार को गृहमंत्रालय के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. टीएमसी सांसदों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस के जवान मौके पर तैनात रहे. इससे पहले टीएमसी ने अपने नेताओं के साथ त्रिपुरा में हुए कथित पुलिस बर्बरता को लेकर समय मांगा था. घटनाक्रम के बारे में सूत्र बताते हैं कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब की मौजूदगी वाली एक जनसभा में रविवार को हुए कार्यक्रम में टीएमसी के युवा अध्यक्ष सायोनी घोष ने कथित तौर पर हंगामा किया था. इस उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Home Minister Amit Shah, TMC, Trinamool congress, Tripura
[ad_2]
Source link