राष्ट्रीय

UK-US में कोवैक्सीन को मंजूरी, T20 कप्तान बने रोहित शर्मा; पढ़ें 10 बड़ी खबरें

[ad_1]

नई दिल्ली. दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में भारी बारिश के चलते हालात काफी खराब है. राजधानी चेन्नई समेत राज्य में कई स्थानों पर जलजमाव की परेशानी खड़ी हो गई है. हालात की गंभीरता के मद्देनजर राज्य में कुछ स्थानों पर अलर्ट भी जारी किए गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव सामने आया है. टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम की कप्तानी दी गई है. इससे पहले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को कोच की जिम्मेदारी दी जा चुकी है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन होने के आरोप लगाए. जानते हैं देश-विदेश की 10 बड़ी खबरें-

1- भयावह हुए हालात : चेन्नई में रेड अलर्ट, पुडुचेरी में स्कूल बंद, आंध्र में भीषण बारिश की आशंका
दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु (Tamilnadu) और आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) समेत केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में भीषण बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. मौसम विभाग के डीजीजीएम डॉ. एस बालाचंद्रन का कहना है कि आज तमिलनाडु के पुडुक्कोट्टई, रमंथापुरम, करईकाल और कल कुड्डालोर, विलुपुरम, शिवगंगा, रमंथापुरम, करईकाल जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री ए नम:शिवायम ने घोषणा की है कि लगातार बारिश के कारण 10 और 11 नवंबर को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

2- यूके-यूएस में कोवैक्सिन को मंजूरी, जानें अब कितने देशों की यात्रा कर सकते हैं भारतीय
यूके (यूनाइटेड किंगडम) सरकार ने भारत की बनी हुई वैक्सीन कोवैक्सिन (Covaxin) को अपनी सूची में शामिल करने की घोषणा कर दी है, अब 22 नंवबर से ऐसे अंतरराष्ट्रीय यात्री जिन्होंने कोवैक्सिन लगवा रखी है, वह भी यात्रा कर पाएंगे. यानी भारत बायोटेक की बनी वैक्सीन लगवाने के बाद इंग्लैंड पहुंचने पर अब खुद को अलग रखने (सेल्फ आइसोलेट) की ज़रूरत नहीं होगी. यह कदम विश्व स्वास्थ्य संगठन के कोवैक्सिन को आपातकालीन इस्तेमाल की सूची में डालने के बाद उठाया गया है. अमेरिका में भी कोविड के चलते 21 महीनों से लगा प्रतिबंध हट गया है ऐसे में वह भी कोवैक्सिन को अनुमति देगा, क्योंकि सभी एफडीए और विश्व स्वास्थ्य संगठन से अनुमति प्राप्त वैक्सीन अमेरिका में अधिकृत हैं.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

3- नवाब मलिक के मुंबई बम धमाकों के दोषी से लिंक, दाऊद के करीबी से खरीदी जमीन- देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य सरकार में मंत्री नवाब मलिक पर अंडरवर्ल्ड से संबंध होने के आरोप लगाए हैं. फडणवीस ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपियों का जिक्र किया. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मलिक ने धमाके के आरोपियों से जमीन खरीदी थी. कुछ दिनों पहले ही पूर्व सीएम ने कहा था कि वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता से जुड़े कई सबूतों का खुलासा करेंगे. भाजपा नेता ने कहा है कि दावे से जुड़े दस्तावेज वे सही अधिकारियों और राकंपा प्रमुख शरद पवार को सौंप देंगे.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

4- IND vs NZ: रोहित शर्मा बने टी20 टीम के कप्तान, विराट कोहली न्यूजीलैंड सीरीज से हुए बाहर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. भारतीय टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली को 17 नवंबर से जयपुर में शुरू होने वाली सीरीज के लिए आराम दिया गया है. भारत की 16 सदस्यीय टीम में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) में सर्वाधिक रन बनाने वाले रुतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है. चोटों से परेशान रहने वाले हार्दिक पंड्या के संभावित विकल्प के रूप में देखे जा रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

5- महाराष्ट्र अस्पताल आग मामला, लापरवाही के लिए मेडिकल ऑफिसर और 3 नर्स गिरफ्तार
महाराष्ट्र में अहमदनगर जिला अस्पताल (Ahmednagar Government Hospital) के गहन चिकित्सा कक्ष (ICU) में आग लगने से कोविड-19 के 11 मरीजों की मौत हो जाने के तीन दिन बाद जिला पुलिस ने एक महिला चिकित्सा अधिकारी और तीन नर्स को लापरवाही बरतने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. अहमदनगर (ग्रामीण क्षेत्र) के पुलिस अधीक्षक मनोज पाटिल ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाखा शिंदे और नर्स सपना पाथरे, आस्मा शेख तथा चन्ना अनंत को घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

6- कैप्टन के बाद चन्नी पर भारी पड़े सिद्धू, एडवोकेट जनरल की छुट्टी, DGP पर गिरेगी गाज!
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने आखिरकार राज्य के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल (APS Deol) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसकी घोषणा खुद राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने मंगलवार को कर दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब डीजीपी भी बदले जा सकते हैं. इसी के साथ पंजाब कांग्रेस में लंबे समय तक कैप्टन के साथ चले विवाद में जीत हासिल करने के बाद अब नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर भारी पड़ते दिख रहे हैं. दरअसल देओल को लेकर राज्य कांग्रेस में एक बार फिर नया विवाद पैदा हो गया था.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

7- Bigg Boss फेम सृष्टि रोडे का शूटिंग के दौरान हुआ पैर फ्रैक्चर, प्लास्टर के साथ काम करने को हुईं मजबूर
सृष्टि रोडे (Srishty Rode) टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने पिछले दिनों शूट के दौरान अपना पैर तुड़वा लिया था. हालांकि, सृष्टि ने काम से दूरी नहीं बनाई है. वे प्लास्टर लगे पैर के साथ सेट पर जा रही हैं और अपना काम कर रही हैं. वे चोट के बावजूद पॉजिटिव रवैये के साथ काम में बिजी हो गई हैं. सृष्टि ने अपनी चोट को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने अपनी दो फोटोज भी शेयर की हैं और चोट (Srishty Rode injured) के बारे में बताया है.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

8- छठ पूजा पर सरकारी कर्मियों को मिली खुशखबरी! DA में की गई 9 फीसदी बढ़ोतरी, जानें किसे होगा फायदा
केंद्र सरकार ने कुछ सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को छठ पूजा (Chhath Pooja) पर स्‍पेशल गिफ्ट दिया है. दरअसल, सरकार ने बीएसएनएल (BSNL) के कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ा (Dearness Allowance Hike) दिया है. साथ ही साफ किया है कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्‍ता (DA) नवंबर 2021 से लागू होगा. दूसरे शब्‍दों में समझें तो नवंबर 2021 से इन सरकारी कर्मचारियों की सैलेरी बढ़कर (Salary Hike) आएगी. इसके अलावा इन कर्मचारियों को हाउस रेंट अलॉउंस भी बढ़कर (HRA Hike) मिलेगा यानी बीएसएनएल कर्मियों को डबल फायदा होगा.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

9- मित्राभ गुहा भारत के 72वें ग्रैंडमास्टर बने, विश्वनाथन आनंद ने भी दी बधाई
मित्राभ गुहा (Mitrabha Guha) सर्बिया में शतरंज टूर्नामेंट के दौरान तीसरा और अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करके भारत के 72वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं. कोलकाता के 20 साल के गुहा ने सर्बिया के नोवी साद में चल रहे ग्रैंडमास्टर थर्ड सेटर्डे मिक्स 220 टूर्नामेंट में अंतिम नॉर्म हासिल करके ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया. पूर्व विश्व चैंपियन और महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद (Vishwanathan Anand) ने भी गुहा को बधाई दी.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

10- सावधान! स्टॉक ट्रेडिंग ऐप के 70 लाख यूजर्स की जानकारी हैक, हैकर्स ने मांगा पैसा
ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म रॉबिनहुड (RobinHood) के डेटाबेट में सेंधमारी करके हैकर्स ने 70 लाख लोगों की निजी जानकारी चुरा ली है. इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी. हालांकि कंपनी ने ये भी बताया कि महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पब्लिक सिक्योरिटी नंबर, बैंक अकाउंट्स या डेबिट कार्ड नंबर की जानकारी तक हैकर पहुंच नहीं पाएं हैं.

(पूरी खबर यहां पढ़ें)

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk