Uttarakhand Election: ‘लड़ना नहीं, लड़ाना चाहता हूं’ कहने वाले हरीश रावत क्या चुनाव लड़ेंगे? हां, तो कहां से?
[ad_1]
Politics of Uttarakhand : उत्तराखंड में कांग्रेस के सबसे बड़े नेता हरीश रावत के ताज़ा बयान से एक बार फिर BJP समेत सभी को मौका मिल गया है कि वो पसोपेश में दिख रहे रावत को टारगेट कर सकें. पिछले दिनों हरक सिंह रावत (Harak Singh Rawat) के कांग्रेस में लौटने की चर्चाएं गर्म थीं और दिल्ली से पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा (Vijay Bahuguna) उत्तराखंड दौरे पर आए थे, तब रावत ने कहा था कि बहुगुणा जहां से चुनाव लड़ें, वह भी वहीं से मुकाबला (Harish Rawat Constituency) करने को तैयार रहेंगे. हालांकि यह ज़ुबानी जमा खर्च था, लेकिन फिर रावत ने इस चर्चा को हवा दे दी है कि वो चुनाव लड़ना क्यों नहीं चाहते!
[ad_2]
Source link