Uttarakhand Election : एक अनार सौ बीमार, CM धामी के ज़िले की इस सीट पर दावेदारी बनी कांग्रेस का टेंशन
[ad_1]
Politics of Uttarakhand : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर कई सीटों पर दावेदारों की फौज राजनीतिक पार्टियों के लिए लिए सिरदर्द बनी हुई है. तराई की एक अहम सीट पर भी एक अनार सौ बीमार वाली स्थिति है. मुख्यमंत्री (Pushkar Singh Dhami) के गृह ज़िले यूएसनगर में बीते 10 सालों से BJP का मज़बूत गढ़ रही यह सीट कांग्रेस के लिए तमाम समीकरणों में उलझी हुई दिख रही है. कांग्रेस को इस सीट पर पंजे की पकड़ मजबूत करनी है, तो गुटबाज़ी से निपटने की चुनौती भी है. तस्वीरों और चंदन बंगारी की पड़ताल के ज़रिये देखिए दिलचस्प दावेदारी से जुड़ी इस खास सीट की पूरी कहानी.
[ad_2]
Source link