उत्तराखंड

Uttarakhand Politics : धामी सरकार के 100वें दिन BJP को जोर का झटका, अब दलबदल में कांग्रेस ने ली बढ़त

[ad_1]

देहरादून. बीजेपी और कांग्रेस में शह मात का खेल दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे के दल में सेंध लगाने की होड़ में खुलकर सामने आ चुकी हैं. कौन किस नेता को तोड़कर पार्टी में शामिल कर सकता है, उत्तराखंड की चुनावी राजनीति में फिलहाल जीत का पैमाना यही बन गया है. सूत्रों की मानें तो दोनों तरफ से लिस्ट तैयार है, लेकिन कांग्रेस ने बीजेपी को ज़ोर का झटका जिस दिन दिया, वह उत्तराखंड सरकार के लिए खास था. इधर, पुष्कर सिंह धामी सरकार के 100 दिन पूरे हुए और उधर, उसी दिन धामी सरकार के मंत्री यशपाल आर्य और उनके विधायक पुत्र संजीव आर्य कांग्रेस में शामिल हो गए. अब दोनों ही पार्टियां दावे कर रही हैं कि एक दूसरे के नेताओं को तोड़ा जाएगा.

बीजेपी के काऊ व बत्रा कांग्रेस के रडार में!
दो निर्दलीय एक कांग्रेस विधायक तोड़कर बीजेपी खुश थी, लेकिन कांग्रेस के एक मंत्री और एक विधायक को तोड़कर गेम पलट दिया बीजेपी को भनक भी नहीं लगी और धामी सरकार के 100 दिन होने के मौके पर बड़े दलित नेता और कैबिनेट मंत्री ने इस्तीफा देकर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के दो और विधायक कांग्रेस के संपर्क में हैं, जिनमें रायपुर से विधायक उमेश शर्मा काऊ और रुड़की के विधायक प्रदीप बत्रा के नाम चर्चा में हैं. और खास बात ये कि दोनों नेता पहले कांग्रेस में रह चुके हैं. कांग्रेस का कहना है कि ये ज़ोर का झटका, धीरे से है, अभी तो बीजेपी को और झटके लगेंगे.

ये भी पढ़ें : किसानों के अंतिम अरदास में शामिल होने लखीमपुर जा रहीं प्रियंका गांधी और टिकैत, UP-उत्तराखंड में अलर्ट पर पुलिस

uttarakhand news, uttarakhand news today, uttarakhand minister, bjp defection, yashpal arya, pushkar singh dhami, उत्तराखंड ताजा समाचार, उत्तराखंड के मंत्री, बीजेपी में दलबदल

आर्य पिता पुत्र के कांग्रेस में आने को उत्तराखंड की राजनीति में बड़ा दांव बताया जा रहा है.

कांग्रेस के युवा विधायकों पर बीजेपी की नज़र!
आर्य के कांग्रेस में चले जाने के बाद बीजेपी इस झटके से उबरने के लिए कांग्रेस पार्टी में बड़ी सेंधमारी की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी के टारगेट पर कांग्रेस के 3 युवा विधायक बताए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो सोमवार को दिल्ली में एक कांग्रेस विधायक की बीजेपी में जॉइनिंग की तैयारी पूरी हो चुकी थी, लेकिन कांग्रेस के दिए झटके के बाद प्रोग्राम बदलना पड़ा.

गौरतलब है कि बीजेपी पिछले एक महीने के भीतर 3 विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल कर चुकी है. बीजेपी नेता मज़बूत पार्टी का संदेश दे रहे थे, लेकिन कांग्रेस ने एक मंत्री और एक विधायक तोड़कर गेम में बढ़त बनाने की कोशिश की है. अब दोनों पार्टियों ने उन नेताओं पर नज़रें गड़ा दी हैं, जो या तो बदलाव की चाहत रखते हैं या फिर किसी कारण नाराज़ हैं.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk