Uttarakhand PSC 2021: उत्तराखंड पीसीएस के लिए आवेदन की प्रक्रिया फिर से शुरू, पदों की संख्या हुई 318
[ad_1]
नई दिल्ली (Uttarakhand PSC 2021). उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 (Uttarakhand PSC 2021) के लिए फिर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है. साथ ही आयोग ने पदों की संख्या को 224 से बढ़ाकर 318 कर दिया है. अभ्यर्थी UKPSC की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in के जरिए 8 दिसंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 8 दिसंबर 2021 को 94 पदों की संख्या को बढ़ाते हुए नया नोटिफिकेशन जारी किया है.
बता दें कि आयोग ने पहले उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के (Uttarakhand PSC 2021) तहत 224 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए 10 अगस्त 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2021 निर्धारित की गई थी. अभ्यर्थी 8 दिसंबर 2021 से 28 दिसंबर 2021 तक पूर्व में किए आवेदन में संशोधन कर सकते हैं. पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी (वित्त विभाग), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी.
Uttarakhand PSC 2021:शैक्षणिक योग्यता
इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
अभ्यर्थी इस डायरेक्ट लिंक https://ukpsc.net.in/UPCS_p2v2 पर क्लिक कर सीधे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Uttarakhand PSC 2021:आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की छूट दी गई है.
Uttarakhand PSC 2021:चयन प्रक्रिया
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे.
यहां भी पढ़ें –
Assistant Professor Recruitment 2021: राजस्थान, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में निकली हैं असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर नौकरियां, जानें डिटेल
Sarkari Naukri Result 2021: बैंक, पुलिस,रेलवे सहित कई विभागों में निकली हैं बंपर नौकरियां,10वीं पास को भी मौका
Uttarakhand PSC 2021: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू होने की तिथि – 8 दिसंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 28 दिसंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – www.ukpsc.gov.in
यहां देखें नोटिफिकेशन
आपके शहर से (देहरादून)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Employment News, Government jobs, Jobs, Jobs news
[ad_2]
Source link