गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, उठी इस्तीफे की मांग, देखें रिएक्शन्स
[ad_1]
नई दिल्ली. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उत्तर प्रदेश की खीरी सीट से लोकसभा सांसद के इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर कर बर्खास्तगी की मांग की जा रही है. ट्विटर पर #अजय_मिश्रा_टैनी_को_बर्खास्त_करो हैशटैग ट्रेंड कर रहा है. कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं ने इस वीडियो को लेकर ट्वीट किया और टेनी की बर्खास्तगी की मांग की है.
दरअसल इस वायरल वीडियो में अजय मिश्रा टेनी को, ‘बेवकूफी के सवाल मत किया करो, दिमाग खराब है क्या, फोन कर दे. ये मीडिया वाले चोरों ने निर्दोश आदमी को … शर्म नहीं आती है (बेवकूफ सवाल मत पूछो. क्या तुम पागल हो? ये मीडियाकर्मी, चोर … उन्हें कोई शर्म नहीं है.’ कहते हुए सुना जा सकता है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा है-ये मंत्री जो खुद को क़ानून से ऊपर समझ रहा है- इसका इस्तीफ़ा लेकर ही दम लेंगे!. वहीं प्रियंका गांधी ने भी अजय मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है.
ये मंत्री जो खुद को क़ानून से ऊपर समझ रहा है- इसका इस्तीफ़ा लेकर ही दम लेंगे!#Lakhimpur के पीड़ित परिवारों से हमारा वादा था- निभाएँगे। pic.twitter.com/p5KLVU5eWL
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 15, 2021
…@narendramodi जी, @myogiadityanath जी #अजय_मिश्रा_टैनी_को_बर्खास्त_करो pic.twitter.com/pKgZ6ikB1i
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 15, 2021
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने ट्वीट किया- स्टूडियो वाले पात्रकारों को देखना चाहिए उनके कारण ग्राउंड रिपोर्टिंग वाले पात्रकार आज छोटा सा सवाल भी करते है तो क्या बोला जाता हैं कभी उन्होंने स्टूडियो में बैठ कर सवाल करा होता तो मंत्री हो या कोई और इस तरह बात करने की हिम्मत भी नही करता।
स्टूडियो वाले पात्रकारों को देखना चाहिए उनके कारण ग्राउंड रिपोर्टिंग वाले पात्रकार आज छोटा सा सवाल भी करते है तो क्या बोला जाता हैं कभी उन्होंने स्टूडियो में बैठ कर सवाल करा होता तो मंत्री हो या कोई और इस तरह बात करने की हिम्मत भी नही करता।।#टेनी_को_बर्खास्त_करो pic.twitter.com/P60mmrnNLx
— Neeraj Kundan (@Neerajkundan) December 15, 2021
टैनी की टहनी कटना पक्का है,@RahulGandhi जी पीछे जो पड़ गए हैं 👍.#अजय_मिश्रा_टैनी_को_बर्खास्त_करो
— Alka Lamba (@LambaAlka) December 15, 2021
अलका लांबा ने ट्वीट किया है-टैनी की टहनी कटना पक्का है क्योंकि राहुल गांधी जो पीछे पड़ गए हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link