VIDEO: पाकिस्तान में दही खरीदने के लिए ड्राइवर ने बीच रास्ते में रोक दी ट्रेन, जानें फिर क्या हुआ…
[ad_1]
लाहौर. हवा से बात करते हुए एक हाई स्पीड ट्रेन के ड्राइवर को अचानक से रास्ते में दही खाने की तलब लगी. अब ट्रेन की चाबी ड्राइवर के हाथ में हैं तो उसने आव देखा न ताव, रास्ते में एक कस्बा दिखने पर बीच में ही ट्रेन रोककर अपने असिस्टेंट को दही खरीदने भेज दिया. ड्राइवर के आदेश पर असिस्टेंट आराम से कस्बे में गया. दुकान खोजी, दुकानदार से दही के लिए मोलभाव किया और आराम से दही खरीदने के बाद इंजन पर चढ़ गया. असिस्टेंट के हाथों में दही देखने के बाद ड्राइवर को शांति मिली और फिर उसने ट्रेन को आगे बढ़ाया.
ड्राइवर और उसके असिस्टेंट की यह हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. खैर ये बात जानकर आपको हैरानी तो नहीं होगी कि घटना कहीं और नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की है. बता दें कि पाकिस्तान में ट्रेन एक्सिडेंट के मामले सबसे ज्यादा होते हैं. इसके बावजूद वहां का रेलवे डिपार्टमेंट सुधरने को तैयार नहीं है. सहयोगी वेबसाइट इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक पाकिस्तान में ड्राइवर राणा मोहम्मद शहजाद और उसका असिस्टेंट इफ्तिखार हुसैन ट्रेन लेकर जा रहे थे. दोनों रेलवे कर्मियों की पहचान राणा मोहम्मद शहजाद और उनके सहायक इफ्तिखार हुसैन के रूप में हुई है. देखिए हैरान कर देने वाला ये VIDEO…
Inter-city train driver in Lahore gets suspended after making unscheduled stop to pick up some yoghurt.#pakistan #Railway #ViralVideo pic.twitter.com/n6csvNXksQ
— Naila Tanveer (@nailatanveer) December 8, 2021
ये भी पढ़ेंः- CDS Bipin Rawat Death: सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर क्या बोले पाकिस्तानी सेना के जनरल?
वीडियो वायरल होने के बाद रेल मंत्री आजम खान स्वाति ने ड्राइवर और उसके सहायक को सस्पेंड कर दिया. जब आप किसी ट्रेन को बीच में (पटरियों के बीच) रोकते हैं तो यह सुरक्षा का मुद्दा बन जाता है. सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद एजाज-उल-हसन शाह ने बुधवार को एएफपी को बताया, हम सुरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी चीज को बर्दाश्त नहीं कर सकते.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. लोग कह रहे हैं इस देश में जो नहीं हो रहा है वही कम है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Latest viral video, Social media, Social media post, Trending news, Viral video
[ad_2]
Source link