Winter Update: कल से पहाड़ों पर होगी जमकर बर्फबारी, निचले इलाकों में होगी बारिश, गिरेगा पारा
[ad_1]
नई दिल्ली : इस वीकेंड उत्तर भारत (North Indian Weather Update) के पहाड़ी राज्यों का सफर करने जा रहे लोग जरा ध्यान दें… आने वाले दिनों में उत्तर भारत की पहाड़ियों में बारिश से लेकर अच्छी खासी बर्फबारी (Snowfall) देखने को मिल सकती है. साथ ही उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी बारिश (Rains) पड़ने की पूरी संभावना और तापमान में परिवर्तन देखने को मिलेगा. यह सब होगा एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से. मौसम विशेषज्ञों की राय में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 4 दिसंबर तक पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच जाएगा, जिसके चलते यह मौसमी परिवर्तन आएगा.
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 4 दिसंबर से जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की ये गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और 5 दिसंबर को ये आगे बढ़ते हुए हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के साथ-साथ उत्तराखंड (Uttarakhand Weather) सहित पूरे पहाड़ी क्षेत्र को कवर कर लेंगी. ज्यादातर बर्फबारी मध्य और ऊंचे इलाकों में देखी जाएगी. वहीं, निचले इलाकों में बारिश हो सकती है.
Uttarakhand Weather News | उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, जम गए हैं झरने
एजेंसी के विशेषज्ञों के अनुसार, नए मौसमी सिस्टम के चलते आगामी 6 दिसंबर को इन क्षेत्रों में मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, 7 दिसंबर के बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा.
विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान पंजाब और हरियाणा की तलहटी में भी बारिश होगी. दिल्ली (Delhi Weather Update) में भी 5 दिसंबर को कुछ बारिश की गतिविधि देखने की संभावना है. इस सिस्टम के जाने के बाद उत्तर भारत की पहाड़ियों पर शीत लहर की स्थिति की पूरी संभावना है, जबकि जबकि राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के साथ-साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
[ad_2]
Source link