मुंबई: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरी महिला, RPF जवान की सूझबूझ से बची जान
[ad_1]
मुंबई. एक बार फिर आरपीएफ (RPF) का जवान ट्रेन में सफर कर रहे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आया है. चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में सोमवार दोपहर एक महिला मुंबई से सटे कल्याण स्टेशन (Kalyan Railway Station) पर फिसल गई और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में फंस गई. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी कर रहे एक आरपीएफ के जवान ने समय रहते महिला को बाहर खींच लिया और महिला की जान बचा ली.
बता दें कि सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक महिला चलती MGR चेन्नई एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जाने लगी. इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान उपदेश यादव ने उन्हें बाहर खींच लिया और उनकी जान बचा ली. जवान की सूझबूझ से ही महिला की जान बचाई जा सकी. इस खबर को सुनने के बाद हर कोई आरपीएफ जवान की तारीफ कर रहा है. कुछ लोगों ने जवान को असली हीरो भी कहा है.
इसे भी पढ़ें :- चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश में गिरा यात्री, ट्रेन-प्लेटफॉर्म के बीच फंसा; RPF जवान ने बचाई जान, Video Viral
इस घटना से पहले 14 नवंबर को भी मुंबई के कल्याण स्टेशन में ऐसा ही हादसा हुआ था. उस समय एक शख्स प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में गिर गया था. उस समय एक प्वाइंटमैन की सतर्कता ने शख्स की जान बचा ली. मध्य रेलवे ने घटना का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था.
Pointsman of Kalyan station @drmmumbaicr saved the life of a passenger.on 14.11.2021 As 02321up left at Kalyan station at 11.54 hrs, Pointsman Shri Shivji Singh noticed a passenger falling between the platform and the train.The pointsman immediately helped him and saved his life pic.twitter.com/jRpa4iN3Sz
— DRM MUMBAI CR (@drmmumbaicr) November 16, 2021
वीडियो शेयर करते हुए सेंट्रल रेलवे ने कैप्शन लिखा था, ‘कल्याण स्टेशन के प्वाइंटमैन ने बचाई एक यात्री की जान. दिनांक 14.11.2021 को कल्याण स्टेशन पर 02321अप 11.54 बजे जैसे ही रवाना हुई. प्वाइंटमैन शिवाजी सिंह ने एक यात्री को प्लेटफॉर्म एवं ट्रेन के बीच गिरते हुए देख लिया. प्वाइंटमैन ने तुरंत उसकी मदद की और जान बचाई.’
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Maharashtra, Mumbai, Train
[ad_2]
Source link