ओला-जोमैटो जैसे वर्कर्स को मिलेगा सामाजिक सुरक्षा का लाभ! सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
[ad_1]
नई दिल्ली. ओला (Ola), उबर (Uber), जोमैटो (Zomato) और उबर (Uber) जैसी कंपनियों में सेवाएं देने वाले ड्राइवरों और डिलीवरी मैन भी अब सशक्त हो सकेंगे. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) इस संबंध में एक याचिका दायर करके मांग की गई है कि उन्हें कामगार या श्रमिक रूप में पंजीकृत करके सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाए. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.
सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी करके केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने को कहा है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले का परीक्षण करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए चार हफ्ते का समय दिया है. दरअसल उबर , ओला, स्विगी, जोमैटो कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा लाभ की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है.
याचिका में केंद्र सरकार को उबर, ओला कैब्स, स्विगी और जोमैटो से जुड़े गिग वर्करों और प्लेटफॉर्म वर्करों को सामाजिक सुरक्षा लाभ देने के लिए केंद्र को निर्देश देने की मांग की गई है.
सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई अब अगले साल जनवरी 2022 में होगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Ola Cab, Supreme Court, Swiggy, Uber, Zomato
[ad_2]
Source link