राष्ट्रीय

यमुनागनर अग्निकांड: कुछ दिन बाद थी बेटी की शादी, परिजन बोले-सब खत्म हो गया

[ad_1]

यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर (Yamunagar) में एक कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग में 3 बच्चों सहित उनके पिता की झुलस कर मौत हो गई. यह आग बुधवार देर रात सिटी सेंटर के पास कबाड़ के एक गोदाम में लगी. आग (Fire in Yamunagar)  इतनी भयंकर थी की अगले दिन सुबह तक धुआं उठता रहा और दमकल कर्मी पानी का छिड़काव करते रहे. आग कैसे लगी यह तो जांच का विषय बताया जा रहा है, लेकिन इसमें एक ही परिवार के तीन बच्चे और पिता की मौत ने सुनने वाले हर शख्स को हिलाकर रख दिया है. बच्चों की मां अभी भी अस्पताल में उपचाराधीन है.

मौके पर पहुंचे बचाव दल ने बताया कि इस गोदाम में बने 8 लेबर क्वार्टरों में 22 लोग रहते थे. सभी लोग आग लगने के बाद मची भगदड़ में खुद बाहर निकल गए, लेकिन एक परिवार के चार लोग लपटों में घिर गए, जिन्हें बचाने के लिए बचाव दल ने स्थानीय लोगों की मदद से गोदाम के साथ लगते घरो की छत पर चढ़कर गोदाम की दीवार तोड़ी और लपटों में फंसे चारों लोगों को बचाने का प्रयास किया, मगर चारों में से सिर्फ एक की जान ही बच पाई. इस हादसे में एक गाय की भी मौत होने की जानकारी दी जा रही है.

क्या बोले अस्पताल के डॉक्टर

सीएमओ ने बताया की उनके पास कुल पांच लोग आए, जिनमें से 4 लोगों की पहले से मौत हो चुकी थी, जिनमें एक डेढ़ साल का लड़का, दूसरा 5 साल के लड़का, करीब 10 वर्षीय बच्ची और इनके 35 साल के पिता शामिल है. एक 25 साल की महिला उपचाराधीन है.

कुछ दिनों बाद परिवार में थी बेटी की शादी, परिजन बोले-सब खत्म हो गया

मृतक परिवार के परिजन गहरे सदमे में है. उनका कहना था कि कुछ दिनों बाद परिवार में एक बेटी की शादी भी थी, मगर इस हादसे में सब खत्म हो गया. जिसने सबसे पहले आग लगती हुई देखी वह तो इस हादसे में बच गई, मगर अपनों को जिंदा जलते हुए का जो मंजर उसके ज़हन में बैठ गया उसे वह ताउम्र भुला नहीं पाएगी.

मेयर ने दिए जांच का आश्वासन

कैसे कबाड़ का गोदाम श्मशान बन गया और एक परिवार जिसने रात को सोते समय यह कल्पना भी नहीं की होगी कि आज रात की नींद उनके लिए कभी ना खुलने वाली मौत की नींद साबित होगी. दिल को झकझोर देने वाले दुःखद और दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मेयर मदन चौहान भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने इस पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया.

आपके शहर से (यमुनानगर)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

Tags: Fire brigade, Haryana police



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fapjunk