उत्तराखंड

उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

[ad_1]

देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के चार जिले देहरादून, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में आज भारी बारिश होने के आसार जताए है, वहीं भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। बीते दिन कई जिलों में जमकर बादल बरसें, जिससे लोगों को  गर्मी से राहत मिली, वहीं आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना दर्ज की गई है।

यमकेश्वर में 40, मसूरी में 32.5, कर्णप्रयाग में 21.5, लोहाघाट में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई। डुंडा, ऊखीमठ, जखोली, पुरोला, चमोली, लाखामंडल, डीडीहाट, कनालीछीना आदि जगहों पर भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवार को भी प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश की तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है।

पांच और छह जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत जिले में भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट है। विभाग ने प्रशासन को भी खराब मौसम के मद्देनजर सतर्कता बरतने की सलाह दी है।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *