राष्ट्रीय

ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत, मायका पक्ष ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

हरियाणा। पानीपत में उझा स्थित नलवा कॉलोनी में ससुराल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने शव को देखने के बाद पति पर दहेज की मांग पूरी न करने के चलते हत्या करने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि मृतका के शरीर पर काफी चोट के निशान है, जिससे साबित होता है कि उनकी बेटी की पीट-पीटकर व गला घोटकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है और परिजनों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए।

यूपी के बागपत जिले के इदरीशपुर गांव निवासी कमलेश ने बताया कि उसके चार बच्चे है, जिनमें सबसे बड़ी बेटी दीपा(24) की दो साल पहले पानीपत की नलवा कॉलोनी निवासी मोनू के साथ शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही पति ने दीपा को दहेज के लिये प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। मोनू अकसर बेटी के साथ मारपीट करता था। छह माह पहले पति ने बेटी पर कार की मांग की, लेकिन वह कार देने में असमर्थ थे, लेकिन पति उनसे 50 हजार रुपये लेकर गया था। कुछ दिनों तक बेटी को ठीक रखा, लेकिन फिर दहेज की मांग करने लगे। अब वह बेटी पर मायके से दो लाख रुपये लाने का दबाव बना रहा था।

बेटी ने तीन दिन पहले ही उसके पास कॉल की थी और कहा था कि 2 लाख लेकर आ जाओ, पति उसके साथ मारपीट कर रहा है। वह पैसे का इंतजाम कर रहे थे, आरोप है कि पति की जगह मंगलवार शाम बेटी के ससुराल से पड़ोसियों ने कॉल कर बेटी की मौत की सूचना दी। भाई निकुल ने बताया कि जब वह बहन के ससुराल पहुंचे तो उन्हें न शव मिला और ससुराल पक्ष के लोग। सभी फरार थे, केवल एक बुजुर्ग महिला बैठी थी। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद वह सामान्य अस्पताल पहुंचे, उन्होंने शव देखा तो बहन के कंधे, मुंह, पेट पर चोट के निशान मिले। सबसे बड़ा निशान गले पर था, आरोप है कि बहन की गला घोंटकर हत्या की गई है।

किसी और महिला से से संबंध होने के आरोप
आरोप है कि चार माह पहले दीपा ने खुद पति मोनू को किसी अन्य महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था। पत्नी ने विरोध किया तो उसे सीढ़ियों से नीचे फेंक दिया। जिसकी सूचना दीपा ने कॉल कर अपनी मां और बहन को दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, मायके पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *