समीक्षा एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में अनुपस्थित रहे 31.30 प्रतिशत अभ्यर्थी
देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी एवं सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा में 31.30 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कुल 93,366 अभ्यर्थियों में से 64,122 ने परीक्षा दी। आयोग के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रशांत ने बताया, रविवार को प्रदेश के सभी 13 जिलों के 20 शहरों में लगभग 150 से अधिक केंद्रों पर भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा कराई गई।
कुल अभ्यर्थियों में 29,222 (31.30 प्रतिशत) गैरहाजिर रहे, जबकि 68.70 प्रतिशत उपस्थित रहे। परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए आयोग ने पुख्ता इंतजाम किए थे। केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की चेकिंग के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई। आयोग के मुताबिक, किसी भी केंद्र से परीक्षा के दौरान कोई शिकायत नहीं मिली है। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई।
Hey! This ost couhld noot be written anyy better!
Reading this pos reminds me off my previous room mate!
He alwys kept talking about this. I will frward tthis articoe to him.Prettfy sure hhe wikl
haqve a good read. Thannk yoou for sharing!