उत्तराखंड

सुपर वीकेंड पर नैनीताल पहुंचने लगे पर्यटक जाम से निपटने को 4 स्टेप प्लान

[ad_1]

छुट्टियों से भरपूर यह वीकेंड घूमने-फिरने के शौकीनों के लिए मजेदार और यादगार होने वाला है. शुक्रवार को दशहरा और शनिवार और रविवार को छुट्टी के चलते पर्यटक नैनीताल (Nainital Weekend Trip) की ओर रुख करने लगे हैं. माना जा रहा है कि इस बार भी वीकेंड पर पर्यटक भारी तादाद में नैनीताल पहुंचेंगे. कोरोना लॉकडाउन के दो साल के बाद ऑटम सीजन में पर्यटक नैनीताल की ओर ज्यादा आ रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है.

नैनीताल के उप-जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि इस बार लंबा वीकेंड है, इसके चलते गाड़ियों को समय से रोकने पर विचार गया है. इस व्यवस्था को कुछ दिन पहले से ही प्लान करना शुरू कर दिया गया था. पुलिस, नगरपालिका, जल संस्थान और जिला पंचायत, इन सभी के साथ मिलकर ट्रैफिक की समस्या से निपटने के प्लान को तैयार किया गया है.

शहर में गाड़ियों से लगने वाले जाम और पर्यटकों को होने वाली समस्याओं को लेकर सतर्कता बरतने की पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को सौंप दी गई है. इस बार चार चरणों के सुनियोजित प्लान को फॉलो किया जाएगा.

नैनीताल के मल्लीताल स्थित फ्लैट्स की पार्किंग अगर 80 फीसदी भर जाती है, तो गाड़ियों को सूखाताल पर ही रोक दिया जाएगा. वहां अगर 80 फीसदी पार्किंग भरती है, तो रूसी बाईपास पर ही गाड़ियों को रोक दिया जाएगा.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *