कोरोना रिपोर्ट आने से पहले पहुंचे नैनीताल, पॉजिटिव आने के बाद लापता हुए 5 संक्रमित
[ad_1]
कोरोना पॉजिटिव लोगों से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
पांचों लोगों ने दिल्ली में कोविड-19 टेस्ट करवाया था. सैंपल देने के बाद वे सभी नैनीताल की ओर रवाना हो गए थे.
सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ती ही जा रही है. इस बीच नैनीताल में दिल्ली से आए पांच लोगों में कोरोनावायरस (Coronavirus) की पुष्टि हुई है. दिल्ली में कराए गए कोविड टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को पांच लोग दिल्ली से नैनीताल आए थे. उन्होंने दिल्ली में ही कोविड-19 की जांच करवाई थी, हालांकि सैंपल देने के बाद वे तुरंत नैनीताल की ओर रवाना हो गए थे.
सोमवार को दिल्ली स्वास्थ विभाग ने नैनीताल के स्वास्थ विभाग से संपर्क किया और इस बात की जानकारी दी. बीडी पांडेय अस्पताल के डॉक्टर केएस धामी ने बताया कि दो दिनों से उन लोगों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है.
कोतवाल प्रीतम सिंह ने इस बारे में कहा कि पांचों लोग नैनीताल जिले के ही रहने वाले हैं, जिसमें 4 लोगों का पता नैनीताल का है और एक शख्स का पता काठगोदाम का दर्ज है. उनके आधार कार्ड से इसकी पुष्टि हुई है. पुलिस अस्पताल प्रशासन के सहयोग से उनके बारे में पता लगा रही है.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
[ad_2]
Source link